logo-image

लंबी बीमारी के बाद पूर्व नौसेना प्रमुख सुशील कुमार का निधन

1965 व 1971 में पाकिस्तान की सेना के साथ युद्ध लड़ चुके पूर्व नेवी चीफ एडमिरल सुशील कुमार (Admiral Sushil Kumar) का दिल्ली में निधन हो गया.

Updated on: 27 Nov 2019, 11:47 AM

नई दिल्ली:

1965 व 1971 में पाकिस्तान की सेना के साथ युद्ध लड़ चुके पूर्व नेवी चीफ एडमिरल सुशील कुमार का दिल्ली में निधन हो गया. रिटायर होने के बाद वह पिछले 15 सालों से नैनीताल जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर भवाली के गोलुधार में रह रहे थे. उनका निधन दिल्ली के आरएनआर अस्पताल में हुआ.

30 दिसंबर 1998 से दिसंबर 2001 तक नौसेना प्रमुख रहे एडमिरल सुशील कुमार ने 1965 व 1971 में भारत पाकिस्तान का युद्ध लड़ा था. गोवा मुक्ति संग्राम में भी वह शामिल थे. अपनी जांबाजी के लिए उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल प्रदान किया गया था.

जुलाई में प्रकाशित एक किताब में उन्होंने खुलासा किया था कि संसद हमले के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सर्जिकल स्ट्राइक की ही तरह पीओके में एयर स्ट्राइक की योजना बनाई थी. एडमिरल सुशील कुमार ने अपनी पुस्‍तक ''ए प्राइममिनिस्टर टू रीमेम्बर: मेमोरीज ऑफ़ ए मिलिट्री चीफ'' में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिए गए प्रमुख रक्षा निर्णयों का जिक्र किया गया है. उन्होंने कहा कि 1999 का कारगिल युद्ध अटल बिहारी वाजपेयी की सबसे उत्कृष्ठ उपलब्धियों में से एक थी.