logo-image
लोकसभा चुनाव

कोहरे की वजह से 28 ट्रेनें चल रही देरी से, उड़ाने भी प्रभावित

रविवार को अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे के कारण 28 ट्रेन देरी से चल रही है। 10 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है जबकि एक ट्रेन को कैंसल कर दिया गया है।

Updated on: 30 Jan 2017, 09:31 AM

नई दिल्ली:

सोमवार को सर्द हवाओं और कोहरे ने अचानक दिल्ली की ठंड बढ़ा दी है। रविवार को भी दिन में आसमान में धुंध छाई रही। मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही सोमवार को भी धुंध व कोहरा छाए रहने की संभावना है।

रविवार को अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे के कारण 28 ट्रेन देरी से चल रही है। 10 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है जबकि एक ट्रेन को कैंसल कर दिया गया है।


कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ाने भी प्रभावित हुई है। इस वक्त आईजीआई एयरपोर्ट पर विजीब्लिटी 125 मीटर है। अमृतसर और सीसीयू की उड़ानों को फिलहार रोक दिया गया है।

आने वाले दिनों में धूप व छांव के साथ मिलाजुला दिन रहेगा। दिन में सर्दी बढ़ने के साथ कोहरा कम होगा।