logo-image

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों से मुठभेड़, एक जवान घायल

दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में बीएसएफ और पुलिस ने कांकेर में तलाशी अभियान के दौरान पांच किलो का टिफिन बम बरामद किया।

Updated on: 20 Mar 2017, 12:21 AM

नई दिल्ली:

जगदलपुर-दरभा क्षेत्र से लगे छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान जब जवानों ने जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली भाग खड़े हुए। घटनास्थल से नक्सलियों के कुछ दैनिक सामान बरामद हुए हैं।

वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में बीएसएफ और पुलिस ने कांकेर में तलाशी अभियान के दौरान पांच किलो का टिफिन बम बरामद किया। हालांकि, बाद में उसे निष्क्रिय कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें: जाट आंदोलन टला, अब दिल्ली का घेराव नहीं करेंगे प्रदर्शनकारी