logo-image

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका आएंगी भारत, ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में लेंगी हिस्सा

भारत और अमेरिका संयुक्त रूप से 28 से 30 नवंबर-2017 के बीच ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट का आयोजन कर रहे हैं।

Updated on: 11 Aug 2017, 08:21 AM

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इस साल नवंबर में हैदराबाद में आयोजित होने वाले एंटरप्रेन्योरशिप समिट में अपने देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात ट्वीट कर इसकी पुष्टि की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'हैदराबाद में होने वाले #GES 2017 में अमेरिकी प्रतिनिधित्व का नेतृत्व करने वालीं इवांका ट्रंप से मुलाकात के लिए अग्रसर।'

भारत और अमेरिका संयुक्त रूप से 28 से 30 नवंबर-2017 के बीच ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट का आयोजन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि यह समिट वैश्विक नेताओं और एंटरप्रेन्योर्स को एक साथ लाने का सुनहरा मौका होगा।

इस कार्यक्रम के आयोजन में विदेश मंत्रालय और नीति आयोग भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पनामा पेपर्स मामला: अरुण जेटली बोले, पाकिस्तान के पैटर्न पर भारत में नहीं होगी कार्रवाई