logo-image
लोकसभा चुनाव

500-1000 के 23 अरब पुराने नोटों का क्या करेगा आरबीआई

इस बात की चर्चा हो रही है कि पुराने नोटों का रिजर्व बैंक क्‍या करेगा? इन नोटों को कैसे नष्‍ट किया जाएगा या कैसे निपटारा होगा।

Updated on: 24 Nov 2016, 01:27 PM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के बाद आम आदमी के साथ-साथ रिजर्व बैंक भी परेशान है। एक तरफ आम आदमी कैश पाने और नोट बदलवाने के लिए एटीएम और बैंक के सामने लंबी लंबी कतारें लगाकर खड़े हैं।

दूसरी तरफ अब इस बात की चर्चा हो रही है कि पुराने नोटों का रिजर्व बैंक क्‍या करेगा? इन नोटों को कैसे नष्‍ट किया जाएगा या कैसे निपटारा होगा। रिजर्व बैंक के लिए बेकार नोटों को नष्ट करना बहुत मुश्किल नहीं है क्‍योंकि यह उसका रूटीन काम है।

इसे भी पढ़ेंः पुराने बड़े नोटों के लिए आधी रात से सारे दरवाजे बंद, जानें कहां कैश कराएं ये नोट

एक अनुमान के अनुसार, नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक को करीब 23 अरब से ज्‍यादा बेकार बैंक नोटों को डिस्‍पोज करना होगा।

ब्‍लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से करीब 86 फीसदी नोट बेकार हो जाएंगे। सरकार ने लोगों को 30 दिसंबर तक का समय सभी पुराने नोटों को एक्‍सचेंज करने का समय दिया है।

इससे पहले पीएम मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोटों की वैधता खत्म कर दी थी जिसके बाद से नोट बदलने के लिए लोगों की लंबी लंबी कतारें बैंक और एटीएम के सामने दिख रही है।