logo-image
लोकसभा चुनाव

दिल्लीः निजी स्कूल के वॉश रुम में मिला बेहोश बच्चा, डॉक्टर ने बताया मृत

दिल्ली के खजूरी खास में एक 14 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक बच्चा स्कूल के वॉश रूम में बेहोशी के हालात में मिला।

Updated on: 01 Feb 2018, 11:32 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के खजूरी खास में एक 14 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक बच्चा स्कूल के वॉश रूम में बेहोशी के हालात में मिला। शिक्षकों को जैसे ही इस बारे में पता चला तुरंत बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया।

घटना की सूचना मिलते ही बच्चे के परिजनों ने अस्‍पताल पहुंच कर हंगामा किया। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्‍या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बच्चे के चाचा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, 'हमें बेहोशी की जानकारी दी गई थी लेकिन जब हम उसे लेकर एक अस्पताल पहुंचे तो उसने एडमिट करने से मना कर दिया जिसके बाद हमलोग उसे लेकर दूसरे अस्पताल पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।'

उन्होंने बताया कि बच्चे का शरीर देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उसका किसी के साथ झगड़ा हुआ हो। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है।

जांच के दौरान ही डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत कैसे हुई है इस बारे में कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्‍या का मामला दर्ज कर लिया है।

बताया जाता है कि खजूरी खास इलाके के निजी स्कूल के वॉश रूम में यह बच्‍चा बेहोशी की हालत में गिरा पड़ा था। जिसके बाद इसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें