logo-image

Corona Lockdown 16th Day Live: 24 घंटों में 549 नए मामले कुल संख्या 5734 पहुंची, 166 की मौतः स्वास्थ्य मंत्रालय

उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को सील कर दिया गया है तो वहीं दिल्ली के 20 चिन्हित स्थानों को सील कर दिया गया है. देखते ही देखते यह आंकड़ा अब आंकड़ा 5700 के पार पहुंच गया है.

Updated on: 09 Apr 2020, 07:42 PM

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Corona Virus) का संक्रमण लगातार पूरे देश में बढ़ता ही जा रहा है. आज कोरोनावायरस (Corona Virus) को रोकने के लिए पीएम मोदी द्वारा किए गए संपूर्ण लॉकडाउन का 16वां दिन है. कोविड-19 वायरस का संक्रमण बढ़ने की वजह से पूरे देश की रफ्तार थम गई है. उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को सील कर दिया गया है तो वहीं दिल्ली के 20 चिन्हित स्थानों को सील कर दिया गया है. देखते ही देखते यह आंकड़ा अब आंकड़ा 5700 के पार पहुंच गया है. वहीं 166 लोगों ने कोविड -19 (COVID-19) से संक्रमित होने की वजह से अपनी जान गंवा दी है, जबकि 473 लोग ठीक होकर अपने घरों को चले गए हैं.

calenderIcon 19:43 (IST)
shareIcon

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) लगातार कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए कदम उठा रहे हैं. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली के 21 क्षेत्रों में कोविद 19( COVID-19) मामले पाए गए हैं. इन क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा और उन्हें घर में क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा.



calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 69 नए मामले आए हैं अब इस राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या 834 तक जा पहुंची.

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

COVID19 महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए भारत करेगा युगांडा की मदद 



calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

अब राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में भी हुआ मास्क लगाना अनिवार्य. मास्क नहीं लगाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

गौतम बुध नगर में कोविड-19 के 3 नए पॉजिटिव पाए गए हैं अब तक कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 63 जा पहुंची है. इसमें एक व्यक्ति सेक्टर 50 नोएडा, एक व्यक्ति सेक्टर 93 एल्डिको नोएडा तथा एक व्यक्ति सिल्वर सिटी ग्रेटर नोएडा सेक्टर पी 12 में पाया गया है. जबकि 12 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं.


 

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

कश्मीर में कोरोना वायरस के 24 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 184 पहुंच गई है. जिसमें से 32 मरीज जम्मू से और 152 मरीज कश्मीर से हैं. रोहित कंसल



calenderIcon 17:26 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ टेलीफोन पर बात की इस दौरान दोनों ने कोविड-19 महामारी पर चर्चा की साथ ही इस महामारी पर उठाए गए कदमों पर चर्चा भी की



calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

मुंबई (Mumbai) स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी (Dharavi) में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है.

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

डॉक्टरों की सलाह के बिना कोई भी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन ना ले : स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

देशवासी अफवाहों से बचें और सरकार की बातों पर भरोसा रखेंः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

पीपीई को लेकर डरने की जरूरत नहीं है यह सिर्फ हाईरिस्क लोगों के लिए जरूरी हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

कुल 13000 से भी ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्ट हो चुके हैंः ICMR

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

लोगों को क्वारेंटीन करने के लिए होटलो का भी इस्तेमाल किया जा रहा हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

डॉक्टर 8 घंटे तक ही यूज कर सकते हैं एन-95 मास्कः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

करनाल (हरियाणा) में 'एडॉप्ट ए फैमिली' अभियान के तहत, 13000 जरूरतमंद परिवारों को 64 लाख रुपये की मदद दी जा रही है: लव अग्रवाल



calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

कोरोना से जंग के लिए देश में पीपीई और वेंटीलेटर की आपूर्ति शुरू हो गई हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

पीपीई सबके लिए जरूरी नहीं हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए 49000 वेंटीलेटर के ऑर्डर दिए गए हैंः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक देश के 166 लोगों की मौतः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

रेलवे ने 80 हजार से भी ज्यादा आइसोलेश वॉर्ड बनाएः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

रेलवे ने 2500 से ज्यादा डॉक्टर तैनात किएः स्वास्थ्य मंत्रालय 

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

रेलवे ने 3250 कोचों को आइसोलेशन वॉर्ड में तब्दील कियाः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

कोविड-19 की चुनौती से निपटने में मदद कर रहा है रेलवेः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

24 घंटों में कोविड-19 के 549 नए मामले कुल संख्या 5734 पहुंची, 166 की मौतः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए COVID-19 समर्पित सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों और चिकित्सा अधीक्षकों के साथ बैठक करेंगे. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव विजय देव और स्वास्थ्य सचिव भी शामिल होंगे.



calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

COVID-19 राहत फंड के लिए महाराष्ट्र में इसी महीने से कटेगा विधायकों का 30 फीसदी वेतन, कैबिनेट ने दी मंजूरी



calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेशः होशंगाबाद के इटारसी में एक डॉक्टर सहित 6 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. 



calenderIcon 15:44 (IST)
shareIcon

33 जिलों में 24 जिले हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित जिनमें से जयपुर में सबसे अधिक 140 मामले

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

राजस्थान में आज 47 नए कोविड-19 के पॉजिटिव मामले, कुल संख्या 430 पहुंची