logo-image

Corona Lockdown 17th Day : दिल्ली में कोरोना वायरस के 183 नए मामले जिनमें से 154 तबलीगी जमात से

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 नामक महामारी से लड़ने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वायरस से निपटने के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की खरीद तथा निगरानी गतिविधियों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.

Updated on: 10 Apr 2020, 04:09 PM

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Corona Virus)  ने पूरी दुनिया में अपनी धमक फैला रखी है. भारत में भी कोरोनावायरस (Corona Virus)  के 6500 से ज्यादा मामले आ चुके हैं, इनमें 504 लोगों ने इस वायरस के प्रहार को शिकस्त देते हुए कोरेंटाइन होम से अपने घरों को वापसी की है तो वहीं लगभग 200 लोगों को इस वायरस ने अपना शिकार बना लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड -19 (COVID-19) नामक महामारी से लड़ने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वायरस से निपटने के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की खरीद तथा निगरानी गतिविधियों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की मदद के लिए 15,000 करोड़ रुपये के ‘कोविड-19 (Covid-19) आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज’ को मंजूरी दी है. वहीं इस लॉकडाउन के बीच ओडिशा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है और 17 जून तक अपने राज्यों के सभी स्कूलों को बंद रखने का आह्वान किया है. 

calenderIcon 21:51 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश में आज 16 नए COVID19 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में सकारात्मक मामले बढ़कर 381 हो गए. इसके अलावा राज्य में 6 की मौत हो गई और 10 लोग ठीक होकर घर चले गए : राज्य नोडल अधिकारी, आंध्र प्रदेश



calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट या कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 30 हुई. इस लिस्ट में 7 नए इलाकों के नाम जुड़ गए. 


1.नबी करीम
2. चांदनी महल
3. मोती नगर
4. अशोक नगर
5. ज़ाकिर नगर
6. GTB एन्क्लेव
7. पुरानी सीमापुरी

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

एशिया के सबसे बड़े स्लम कहे जाने वाले धारावी में 20 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो चुके हैं. वहीं अकेले मुंबई शहर में 1008 लोग वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की जान चली गई है. 

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

दिल्ली में कोरोना वायरस के 183 नए मामले जिनमें से 154 तबलीगी जमात के लोग हैं



calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

 राज्य में आज COVID19 के 77 नए मामले सामने आए इसके साथ ही कुल मामलों की कुल संख्या 911 है: तमिलनाडु के मुख्य सचिव सीएस शनमुगम


calenderIcon 20:22 (IST)
shareIcon

मुंबई में आज कोविड-19 के 218 नए मामले, कुल संख्या 993 पहुंची; 64 की मौत



calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

ईरान से जैसलमेर लाए भारतीयों में से 8 और भारतीय कोरोना पॉजिटिव निकले इसके साथ अब 29 भारतीय कोरोना पॉजिटिव इन सभी 8 व्यक्तियोँ को जोधपुर रेफर किया गया.

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से बचने के लिए पुलिस चित्रगुप्त और यमराज के रूप में तैयार किए गये कलाकारों का उपयोग कर रही है



calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

भारतीय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने केंद्र से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश जारी करने के लिए कहा है कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मानसिक बीमारी वाले लोग COVID19 के आसान वाहक न बनें: NHRC



calenderIcon 18:14 (IST)
shareIcon

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में रहने वाले 90 साल के बुजुर्ग की हुई मौत. कोरोना पॉजिटिव थे जिनका आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा था. मृतक के पूरे परिवार को क्वेरेन्टीन में रखा गया है.

calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

पंजाब ने बढ़ाया 1 मई तक लॉकडाउन 



calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

ICMR की रिसर्च में कहा गया है कि, लॉक डाउन नहीं किया गया होता तो, 15 अप्रैल तक देश में आठ लाख 20 हजार कोरोना संक्रमित होते, अभी 6412 मामले हैं, 80% मामले 78 जिलों में सीमित हैं.

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

भारत से 20773 विदेशियों को सुरक्षित निकाला गया हैः विदेश मंत्रालय

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

37978 कैंपों में जरूरतमंदों को ठहराया गया हैःएमएचए

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

कोरोना को रोकने की कोशिशें अब पहले से भी तेज कर दीं गईँ हैः एमएचए

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो रहा हैः एमएचए

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों के लिए फूड कैंपः गृहमंत्रालय

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

लॉकडाऊन का इंफोर्समेंट पूरे देश में चल रहा है- पुण्य सलिल श्रीवास्तव

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे ज्यादा जरूरीः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

देश में अभी कोरोना वायर का सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

सरकार कोरोना वायर से निपटने के लिए हर तरह की चुनौती के लिए तैयार हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

देश में कोरोना के अबतक कुल 6412 मामले दर्ज किए गएः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

पिछले महीने ही राज्यों को 20 लाख से भी ज्यादा मास्क मुहैया करवाएः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

हेल्थ वर्कर में किसी भी तरह से आप बदसलूकी न करें यह हमारी आपसे अपील हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

एन-95 मास्क को लेकर कहीं भी कोई दिक्कत नहीं हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

कोरोना से जो सीधे लड़ रहे हैं जिसके लिए 1 करोड़ टैबलेट्स की ज़रूरत है और हमारे पास 3 करोड़ से ज़्यादा टैबलेट मौजूद हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

वेंटिलेटर मास्क PPE जैसे इक्विपमेंट को कस्टम फ्री किया गया हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

कल एक ही दिन में कोरोना वायरस के 16 हजार टेस्ट किए गएः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

देश में 24 घंटों में 678 लोग कोरोना वायरस से संक्रमितः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

कोरोना से जंग में मदद के लिए राज्यों को पैकेजः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

भारत सरकार की ओर से 15 हजार करोड़ के अतिरिक्त पैकेज की घोषणाः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

ब्लड डोनेशन को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई हैं : स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

देश में कोरोना के 503 मरीज ठीक हुए हैं : स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

देश में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से 199 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

अमृतसर का जलियांवाला बाग स्मारक कोरोना वायरस की वजह से 15 जून तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. मार्च 2020 तक स्मारक स्थल का नवीनीकरण होना था कोविड-19 के संक्रमण की वजह से रुका काम



calenderIcon 15:57 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने आज नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली के साथ कोरोना वायरस को लेकर फोन पर बातचीत की. उन्होंने COVID19 संकट पर विचार साझा किए.  और यह दोनों देशों के नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए चुनौतियां हैं. महामारी से निपटने के लिए अपने-अपने देशों में उठाए कदम: पीएम मोदी कार्यालय



calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

UP में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाईः अवनीश अवस्थी

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

80 फीसदी राशन कार्डों का वितरण हो चुका है. 1 करोड़ से ज्यादा फूड पैकेट वितरण किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगीः अवनीश अवस्थी

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

कपड़े, गमछे का मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. 80 फीसदी जरूरतमंदों  तक राशन पहुंचाया गयाः अवनीश अवस्थी

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में मास्क का इस्तेमाल जरूरी हैः अपर मुख्य सचिव(गृह) अवनीश अवस्थी

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

हर हॉटस्पॉट पर एक मजिस्ट्रेट होगा , एक पुलिस ऑफिसर होगा. बैरिगेटिंग भी होगी और पूरी चेकिंग की जाएगी. 15 जनपद के हॉटस्पॉट से 300 केसेस पहले सामने आये हैः अवनीश अवस्थी

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

कई जगहों पर फैक्ट्री की बन्द इकाइयों को भी शुरू किया जा रहा है. 481755 लाभर्थियों को मुख्यमंत्री जी ने 1000 रुपये ट्रंफर किये है. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी विशेष कार्य किया जा रहा है. राजस्व विभाग के 5200 आश्रय स्थल पर पर की गई है व्यवस्थाः अवनीश अवस्थी

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से कोविड केयर फंड में 1 करोड़ की मदद. प्रमुख सचिव खादी ग्रामोद्योग नवनीत सहगल ने मुख्यमंत्री योगी को सौंपा चेक

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि हम राज्यों के संपर्क में हैं. पीपीई, मास्क और जरूरी उपकरण हम मुहैया करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ देश में जंग जैसे हालात हैं और हमें एकजुट होकर लड़ना होगा. 

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

मुंबई के धारावी इलाके में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए यहां के स्थानीय सांसद राहुल शेवाले ने एक टेंट लगवाया है.



calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

थोड़ी ही देर में देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा


 

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

मैं देश के सभी राज्यों से अनुरोध करता हूं कि लॉकडाउन का पालन होः हर्षवर्धन