logo-image
लोकसभा चुनाव

पाकिस्तान को हरा एशियन ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का हुआ शानदार स्वागत

हॉकी टीम के कप्तान श्रीजेश ने कहा, 'दिवाली तोहफे के रूप में जीत का यह मेडल हर भारतीय को समर्पित है खासकर जवानों के लिए।'

Updated on: 01 Nov 2016, 09:18 AM

नई दिल्ली:

एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया।

इस मौके पर हॉकी टीम के कप्तान श्रीजेश ने कहा, 'दिवाली तोहफे के रूप में जीत का यह मेडल हर भारतीय को समर्पित है खासकर जवानों के लिए।'

दिवाली के दिन खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तानी टीम को तीन के मुकाबले दो गोल से हरा कर यह मुकाबला जीत लिया था।

इसे भी पढ़ेंः भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हरा कर एशियन कप हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी को किया अपने नाम

इससे पहले भारत 2011 में विजेता और 2012 में उपविजेता रह चुका है। भारतीय टीम कोरिया को हराकर फाइनल में पहुंची थी।