logo-image

अमिताभ कांत बने रहेंगे नीति आयोग के CEO, मिला दो साल का एक्सटेंशन

नीति आयोग (NITI Aayog) के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत (Amitabh Kant) अपने पद पर अब दो साल और बने रहेंगे.

Updated on: 26 Jun 2019, 05:46 PM

नई दिल्ली:

नीति आयोग (NITI Aayog) के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत (Amitabh Kant) अपने पद पर अब दो साल और बने रहेंगे. एक सरकार के आदेश में कहा गया है कि अमिताभ कांत को नीति आयोग के सीईओ (CEO) के रूप में दो साल का सेवा विस्तार दिया गया है.

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अमिताभ कांत के सेवा विस्‍तार को मंजूरी दी है. अमिताभ कांत 30 जून 2019 को सेवानिवृत्‍त होने वाले थे, लेकिन अब वे अपने पद पर 30 जून, 2021 तक बने रहेंगे. कार्मिक मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि पुराने नियम व शर्तों के तहत उन्हें दो साल का सेवा विस्‍तार दिया गया है.