logo-image
लोकसभा चुनाव

Assembly Elections 2023 Voting: छत्तीसगढ़ में 60.92% और मिजोरम में 69.87% पड़े वोट

Assembly Elections 2023 Voting: मिजोरम में आज 8.57 लाख से ज्यादा वोटर 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ के चार जिलों की 20 विधानसभी सीटों पर 40, 78, 681 वोटर 223 उम्मीदवारों की किस्मत लिखेंगे

Updated on: 07 Nov 2023, 11:22 AM

New Delhi:

Assembly Elections 2023 Voting:  देश के पांच राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में विधासभा चुनाव का आज आगाज हो चुका है. आज यानी मंगलवार को छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मिजोरम में जहां आज विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए वोटिंग होगी तो वहीं छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. मिजोरम और छ्त्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में पोलिंग बूथों पर वोटर्स की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं. मिजोरम में आज 8.57 लाख से ज्यादा वोटर 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ के चार जिलों की 20 विधानसभी सीटों पर 40, 78, 681 वोटर 223 उम्मीदवारों की किस्मत लिखेंगे. 

 

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में 60.92% और मिजोरम में 69.87% दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ है.


calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मतदान प्रतिशत अच्छा है. हमने जो ऋृण माफी की है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है इत्यादि इन मुद्दे से लोग प्रभावित हैं इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हमें 18 या 19 सीट मिलेगी और 1 सीट धोखे से बीजेपी को मिल सकती है."

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "जैसे ही अजित पवार बीजेपी में शामिल हुए, उनका नाम ईडी से हटा दिया गया... हिमंत बिस्वा सरमा अभी सीएम हैं, उनका नाम सारदा चिटफंड भ्रष्टाचार में था... ऐसे कई उदाहरण हैं, जो 'मोदी वॉशिंग पाउडर' में धुलने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं...."

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

  • छत्तीसगढ़ में अब तक 22.97 फीसदी वोटिंग हुई. 
     

  • कोंटा- 12.39 फीसदी

  • बीजापुर- 9.11 फीसदी

  • दंतेवाड़ा- 23.15 फीसदी
     

  • चित्रकोट- 12.30 फीसदी

  • जगदलपुर- 18.36 फीसदी

  • बस्तर- 19.97 फीसदी
     

  • नारायणपुर- 21.60 फीसदी

  • कोंडागांव-32.5 फीसदी

  • केशकाल- 27.63 फीसदी
     

  • कांकेर- 34.65 फीसदी

  • भानुप्रतापुर- 36.10 फीसदी

  • अंतागढ़ – 28.84 फीसदी 

  • मोहला-मानपुर- 33.0 फीसदी

  • खुज्जी- 26.98 फीसदी

  • डोंगरगांव- 18.06 फीसदी
     

  • राजनांदगांव- 14.00 फीसदी

  • डोंगरगढ़- 21.50 फीसदी

  • खैरागढ़- 24.73 फीसदी
     

  • कवर्धा- 23.25 फीसदी

  • पंडरिया – 21.00 फीसदी

calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की और कहा कि पार्टी संस्कृति और रीति-रिवाजों की रक्षा करेगी. छत्तीसगढ़ के मतदाताओं के लिए, खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा: छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया! आज छत्तीसगढ़ राज्य में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. हम प्रत्येक मतदाता, विशेषकर युवाओं से अपील करते हैं जो पहली बार मतदान कर रहे हैं. कि वोट करें. उन्होंने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में न्याय के आधार पर शासन चलेगा और लोकतंत्र में आस्था बरकरार रहेगी.

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने कहा कि आज सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसके मद्देनजर सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं... सुरक्षित वातावरण में मतदान कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है...सभी लोगों से अपील करते हैं कि मतदान करने जरूर आएं.

calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

  • छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक वोटिंग का एवरेज प्रतिशत 9.93 प्रतिशत रहा. इस दौरान सर्वाधिक वोटिंग उत्तर बस्तर में 16.48 प्रतिशत हुई. जानें कहां-कितने मतदान? 


  • नारायणपुर- 11.00 प्रतिशत

  • कोंडागांव-14 प्रतिशत

  • केशकाल-12.8 प्रतिशत

  • कांकेर-15.09 प्रतिशत

  • भानुप्रतापुर- 16.9 प्रतिशत

  • अंतागढ़ – 17. 44 प्रतिशत

  • कोंटा- 4. 21 प्रतिशत

  • बीजापुर- 4.5 प्रतिशत

  • दंतेवाड़ा- 10.1 प्रतिशत

  • चित्रकोट- 2.5 प्रतिशत

  • जगदलपुर- 6.41 प्रतिशत

  • बस्तर- 5.55 प्रतिशत

  • डोंगरगढ़- 9.0 प्रतिशत

  • खैरागढ़- 6.0 प्रतिशत

  • कवर्धा- 13.0 प्रतिशत

  • पंडरिया – 12.00 प्रतिशत

  • मोहला-मानपुर- 9.00 प्रतिशत

  • खुज्जी- 7.0 प्रतिशत

  • डोंगरगांव- 12.4 प्रतिशत

  • राजनांदगांव- 5.00 प्रतिशत

calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ की 20 विधासभा सीटों पर जारी मतदान के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा रायपुर में कहा कि हमारे 5 साल के काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया है. पहले सड़क के किनारे मतदान केंद्र थे, अब अंदर के गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे.


calenderIcon 09:44 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सुुुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. वहीं मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे.

calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीज मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने कहा कि मैं मिजोरम के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे मतदान करें और चुनाव में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत करें...मुझे लगता है कि मिजोरम में लोग अपने अधिकारों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं..."


calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ सुकमा में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने वोट डाला. छत्तीसगढ़ के चार जिलों की 20 विधानसभी सीटों पर 40, 78, 681 वोटर 223 उम्मीदवारों की किस्मत लिखेंगे. 


 


calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने के अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!


calenderIcon 08:19 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ के धमतरी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं स्तब्ध हूं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी दुबई के हवाला ऑपरेटर्स के माध्यम से चुनाव लड़ रही है. कल रात महादेव ऐप चलाने वाले व्यक्ति ने खुलासा किया कि उन्होंने भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए की घूस दी है... भूपेश बघेल जी 2000 करोड़ का घोटाला शराब के माध्यम से भी कर चुके हैं..."


calenderIcon 07:58 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिये जारी मतदान के बीच सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया है. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है. ब्लास्ट के समय जवान चुनावी ड्यूटी में तैनात था. सुकमा के पुलिस कप्तान किरण चव्हाण ने इस घटना की पुष्टि की है. 

calenderIcon 07:58 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिये जारी मतदान के बीच सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया है. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है. ब्लास्ट के समय जवान चुनावी ड्यूटी में तैनात था. सुकमा के पुलिस कप्तान किरण चव्हाण ने इस घटना की पुष्टि की है. 

calenderIcon 07:53 (IST)
shareIcon

 मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 19-आइजोल वेंगलाई-I वाईएमए हॉल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने कहा कि सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत है. हमें उम्मीद है कि हम इससे ज्यादा सीटें हासिल कर पाएंगे। मेरा मानना है कि हमारे पास बहुमत होगा.


calenderIcon 07:52 (IST)
shareIcon

नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश के 20 विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और लगातार सुबह से मतदाताओं की भीड़ साबित करती है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाना है. जिन उद्देश्यों के साथ छत्तीसगढ़ को बनाया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है. कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया है.


calenderIcon 07:50 (IST)
shareIcon

मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 19-आइजोल वेंगलाई-I वाईएमए हॉल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मिजोरम में आज 8.57 लाख से ज्यादा वोटर 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.


calenderIcon 07:31 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 अभ्यर्थी हैं.

calenderIcon 07:26 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिलें में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना मतदान किया. त्तीसगढ़ के चार जिलों की 20 विधानसभी सीटों पर 40, 78, 681 वोटर 223 उम्मीदवारों की किस्मत लिखेंगे.