logo-image

Amazon के बाद अब इस ई-कंपनी ने बाथ सीट में लगाई हिंदू देवताओं की तस्वीर

अमेरिकी ई-कंपनी वेफेयर हिंदू देवताओं की तस्वीर वाले स्नान आसन बेचने के चलते विवादों में घिर गई है. ऐसी सामग्री बेचने के लिए इससे पहले अमेजन की निंदा चुकी है.

Updated on: 21 May 2019, 09:02 AM

वाशिंगटन:

अमेरिकी ई-कंपनी वेफेयर हिंदू देवताओं की तस्वीर वाले स्नान आसन बेचने के चलते विवादों में घिर गई है. ऐसी सामग्री बेचने के लिए इससे पहले अमेजन की निंदा चुकी है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इन आसनों का इस्तेमाल बाथरूम में किया जा रहा है. इससे पहले अमेजन ने भी इसी प्रकार की वस्तुएं बचने की शुरुआत की थी जिसका व्यापक विरोध हुआ था.

अमेरिकी बाजार ने शनिवार को बताया कि बोस्टन स्थित वेफेयर घरेलू सामान बेचती है. वह न केवल भगवान गणेश की मूर्तियां, बल्कि भगवान शिव की तस्वीर को स्नान-आसनों में प्रिंट कराकर बेच रही है.

'योग एशियन भगवान शिव तीन आंखों वाला स्नान-आसन' और 'एशियन भगवान हाथी के चहरे वाला स्नान-आसन' इन नामों से आसनों को 38 डॉलर और उससे ज्यादा की कीमत पर कंपनी की वेबसाइट पर बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कमल हासन एक बार फिर दिया विवादित बयान, कहा-विदेशी हमलावरों ने दिया 'हिंदू' शब्द

इससे पहले भी हिंदू देवताओं की तस्वीर वाले आसन बेचने के चलते ई-कंपनी वेफेयर की शिकायत की जा चुकी है.