logo-image

सुनंदा पुष्कर मौत मामला: दिल्ली HC की पुलिस को फटकार, 8 हफ्तों में चार्जशीट जमा कराने के आदेश

सुनंदा पुष्कर मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 8 हफ्तों के अंदर अंतिम रिपोर्ट और चार्जशीट जमा कराने के आदेश दिए हैं।

Updated on: 21 Sep 2017, 02:14 PM

नई दिल्ली:

सुनंदापुष्कर मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 8 हफ्तों के अंदर अंतिम रिपोर्ट और चार्जशीट जमा कराने के आदेश दिए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्ती के साथ यह आदेश बिना किसी देरी के पूरे करने के निर्देश दिए हैं।

इससे पहले 30 अगस्त को भी दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर इस मामले में कोई नई जानकारी है तो कोर्ट में दो हफ्ते के अंदर पेश करे। 

सुनंदा पुष्कर डेथ मिस्ट्री: दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई पुलिस को फटकार

कांग्रेस नेता शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की साल 2014 में दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में रहस्यमयी परिस्थिति में मौत हो गई थी। इसके बाद पिछले तीन सालों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम इस केस की जांच कर रही है लेकिन मौत के कारणों का पता अभी तक नहीं लग पाया है।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सिक्किम को बताया उग्रवाद-ग्रस्त राज्य, बाद में मांगनी पड़ी माफी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें