logo-image

श्रीनगर में NC ने नागरिकों की हत्याओं के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

पार्टी महासचिव अली मुहम्मद सागर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय से मार्च शुरू किया. जब वे रेजीडेंसी रोड स्थित शेर-ए-कश्मीर पार्क के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

Updated on: 20 Dec 2018, 02:45 PM

नई दिल्ली:

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में हुई नागरिकों की हत्या के खिलाफ गुरुवार को श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी महासचिव अली मुहम्मद सागर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय से मार्च शुरू किया. जब वे रेजीडेंसी रोड स्थित शेर-ए-कश्मीर पार्क के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. उन्हें इससे आगे जाने नहीं दिया गया.

इसे भी पढ़ें : इन 6 नक्शों मे जानें 2014 के बाद से अभी तक BJP का कैसा रहा उतार चढ़ाव

इसके बाद प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक वापस चले गए. गौरतलब है कि पुलवामा में 15 दिसंबर को सुरक्षा बलों की गोलियों से सात नागरिकों की मौत हो गई थी. इस घटना के खिलाफ कश्मीर घाटी में विरोध देखने को मिल रहा है.