logo-image

साउथ कैंपस से लाजपत नगर की पिंक लाइन जल्द होगी शुरू, शॉपिंग करने वालों के लिए साबित होगा वरदान

साउथ कैंपस से लाजपत नगर की पिंक लाइन मेट्रो का संचालन जल्द शुरू हो जाएगा।

Updated on: 27 Jul 2018, 10:26 PM

नई दिल्ली:

साउथ कैंपस से लाजपत नगर की पिंक लाइन मेट्रो का संचालन जल्द शुरू किया जाएगा। यह लाइन शॉपिंग करने वालों के लिए एक वरदान साबित होगा, क्योंकि चार बड़े बाजार सरोजिनी नगर, आइएनए, साउथ एक्सटेंशन, लाजपत नगर को एक साथ जोड़ेगी।

दुर्गाबाई देशमुख कैंपस और लाजपत नगर के बीच 8.10 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में छह स्टेशन होगें। आइएनए येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) के साथ व लाजपत नगर वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-फरीदाबाद) के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा।

डीएमआरसी के कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा, ' रेलवे सुरक्षा आयोग (सीएमआरएस) से अनिवार्य अनुमति प्राप्त हो गई थी जिसमें कुछ निश्चित शर्तों और औपचारिकताओं को पूरा करने की बात कही गई है। इस लाइन पर मेट्रो का संचालन जल्द शुरू किया जाएगा, लेकिन अभी तारीख तय नहीं हुई है।

और पढ़ें : केरल: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई 21 वर्षीय छात्रा हनान, सरकार ने दिए कार्रवाई करने के आदेश

मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, सरोजनी नगर, आइएनए, साउथ एक्सटेंशन व लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन में से सिर्फ मोती बाग स्टेशन अंडर ग्राउंड नहीं होगा।

अनुज दयाल ने बताया, 'इस लाइन पर 23 ट्रेनें चलेंगी जिसकी फ्रीक्वेंसी 5 मिनट और 12 सेकंड की होगी। पिक आवर के बाद इसकी फ्रीक्वेंसी 5 मिनट 45 सेंकंड की होगी। नई लाइन खुल जाने से 20 मिनट का समय बचेगा।

पिंक लाइन के नए विस्तार से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 296 किमी लंबा हो जाएगा। इसमें कुल 24 मेट्रो स्टेशन होंगे।

बता दें कि पिंक लाइन का पहला चरण मज़लिस पार्क से साउथ कैंपस 14 मार्च से शुरु हो चुका है।

और पढ़ें : सुशासन के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग पर भारत-यूएई के बीच करार