logo-image

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 11वें दिन गिरावट, जानिए दिल्ली-मुंबई की कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार 11वें दिन भी कटौती की गई। शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे और डीजल की कीमत में 30 पैसे की कमी आई।

Updated on: 09 Jun 2018, 01:42 PM

नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार 11वें दिन भी कटौती की गई। शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे और डीजल की कीमत में 30 पैसे की कमी आई।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 68.28 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं मुंबई में शनिवार को हुई कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत 84.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंची है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 42 पैसे और कोलकाता में 39 पैसे की कमी आई।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 79.68 रुपये और चेन्नई में 79.95 रुपये प्रति लीटर है।

दिल्ली और मुंबई में डीजल की कीमत में 30 पैसे और कोलकाता और चेन्नई में 32 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई। दिल्ली में डीजल की कीमत 68.28 रुपये, मुंबई में 72.70 रुपये, कोलकाता में 70.83 रुपये और चेन्नई में 72.08 रुपये प्रति लीटर है।

इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे और डीजल की कीमत में 16 पैस की कमी आई थी।

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में कमी आई है जिसके कारण भारत में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली रूप से कटौती की गई है।

गौरतलब है कि 14 मई से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 16 दिनों तक हुई बढ़ोतरी के बाद 29 मई को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.43 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 86.24 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर को छू गई थी।

और पढ़ें: 50 साल पार्टी में रहे प्रणब RSS कार्यक्रम में गए, कांग्रेस खत्म: ओवैसी