logo-image
लोकसभा चुनाव

बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत 38.50 रुपये बढ़ी

लोगों को रसोई गैस के लिये अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। तेल कंपनियों ने एक बार फिर बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 38.50 रुपये की बढ़ोतरी की है।

Updated on: 01 Nov 2016, 07:34 AM

नई दिल्ली:

लोगों को रसोई गैस के लिये अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। तेल कंपनियों ने एक बार फिर बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 38.50 रुपये की बढ़ोतरी की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत भी 2 रुपये बढ़ाई गई है।

तेल कंपनियों द्वारा सोमवार को लिये फैसले के बाद दिल्ली के लोगों को बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर अब 529 रुपये में मिलेंगे। जबकि सब्सिडी वाले सिलिंडर 430.64 रुपये में मिलेंगे।

पिछले दो महीने में बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर्स की कीमतों में 4 बार इजाफा हुआ है।