logo-image
लोकसभा चुनाव

मध्‍य प्रदेश के 18वें CM बने कमलनाथ, किसानों की कर्जमाफी पर मुहर, अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के निर्देश

कमलनाथ किसानों की कर्जमाफी वाली फाइल पर साइन किए.

Updated on: 17 Dec 2018, 05:57 PM

नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक दल के नेता कमलनाथ आज एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस समारोह के तुरंत बाद कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी वाली फाइल पर साइन किए. कमलनाथ ने शपथ लेने के बाद प्रेस कांफ्रेस में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के निर्देश दिए. बता दें कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था. समारोह में शिवराज सिंह चौहान, बाबूलाल गौर, कैलाश जोशी भी पहुंचे. ये तीनों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

यह भी देखें ःपेशे से शिक्षक रहे रविशंकर शुक्ल बने थे MP के पहले सीएम

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, मंत्री डी शिवकुमार, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी, राजस्थान के नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट,राजीव शुक्ला, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया,  आनंद शर्मा, राज बब्बर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा, उनके बेटे और सांसद दीपेंदर हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, पंजाब में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, विवेक तन्खा मौजूद थे.


महागठबंधन की झलक

  • नेशनल कॉन्फ्रेंस: फारुक अब्दुल्ला, झारखंड मुक्ति मोर्चा : हेमंत सोरेन, राकांपा : शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, तेदेपा : चंद्रबाबू नायडू, लोजद : शरद यादव, द्रमुक : स्टालिन, कनिमोझी और टीआर बालू, टीएमसी- दिनेश त्रिवेदी
  • जेडीएस: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी, राजद : तेजस्वी यादव, झारखंड विकास मोर्चा : बाबूलाल मरांडी

17 December 2018 कमलनाथ कांग्रेस

    • 14 December 2013 शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
  • 12 December 2008 शिवराज सिहं चौहान बीजेपी
  • 29 November 2005 शिवराज सिहं चौहान बीजेपी
  • 23 August 2004 बाबूला गौर बीजेपी
  • 8 December 2003 Uउमा भारती बीजेपी
  • 1 December 1998 दिग्‍विजय सिंह Congress
  • 7 December 1993 दिग्‍विजय सिंह Congress
  • 16 December 1992 President's Rule
  • 5 March 1990 सुंदरलाल पटवा बीजेपी
  • 9 December 1989 श्‍यामा चरण शुक्‍ला Congress
  • 25 January 1989 मोतीलाल वोरा Congress
  • 14 February 1988 अर्जुन सिंह Congress
  • 13 March 1985 मोतीला वोरा Congress
  • 9 June 1980 अर्जुन सिंह Congress
  • 20 January 1980 सुंदर लाल पटवा Janata Party
  • 18 January 1978 Virendra Kumar Sakhalecha Janata Party
  • 26 June 1977 Kailash Chandra Joshi Janata Party
  • 23 December 1975 श्‍यामा चरण शुक्‍ला Congress
  • 23 March 1972 Prakash Chandra Sethi Congress
  • 29 January 1972 Prakash Chandra Sethi Congress
  • 26 March 1969 श्‍यामा चरण शुक्‍ला Congress
  • 13 March 1969 Raja Nareshchandra Singh Congress
  • 30 July 1967 Govindnarayan Singh Samyukta Vidhayak Dal
  • 8 March 1967 Dwarka Prasad Mishra Congress
  • 30 September 1963 Dwarka Prasad Mishra Congress
  • 12 March 1962 Bhagwant Rao A. Mandaloi Congress
  • 15 April 1957 कैलाशनाथ काटजू Congress
  • 31 January 1957 कैलाशनाथ काटजू Congress
  • 9 January 1957 Bhagwant Rao A. Mandaloi Congress
  • 1 November 1956 रविशंकर शुक्‍ला Congress
calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

राज्‍यपाल अानंदी बेन पटेल पहुंची मंच पर, राष्‍ट्रगान के साथ शपथ ग्रहण समारोह शुरू

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान ने हाथ मिलाकर किया जनता का अभिवादन

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के मंच पर मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्‍थान के CM अशोक गहलोत एक दूसरे के गले मिले.

calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

शिवराज सिंह चौहान भी शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी देवगौड़ा पहुंचे राजा भोज एयरपोर्ट, शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल


 

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

सभी धर्मों के धर्मगुरु मंच पर पहुंचे. कांग्रेस के मंच पर संतों का जमावड़ा

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे राजा भोज पुराने एयरपोर्ट. कमलनाथ ने की उनकी अगवानी. साथ में हैं मनमोहन सिंह, सभी नेता जंबूरी मैदान के लिए हुए रवाना

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

शरद पवार पहुंचे राजा भोज पुराने एयरपोर्ट शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
नवजोत सिंह सिद्धू पहुंचे राजा भोज पुरानी एयरपोर्ट शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

भोपालः कमलनाथ बंगले से स्टेट हैंगर के लिए रवाना, कुछ ही देर में पहुंचेंगे पुरानी एयरपोर्ट राहुल गांधी की करेंगे अगवानी. पुरानी एयरपोर्ट से जंबूरी मैदान के लिए होंगे रवाना

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

कमलनाथ के निवास पर मिलने पहुंचे हज़ारों कार्यकर्ता . कार्यकर्ताओं से कमलनाथ ने की मुलाक़ात . मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले कमलनाथ बोले-आज का दिन मेरे जीवन मे मील का पत्थर है. जो विश्वास जनता ने काँग्रेस और राहुल गांधी पर दिखाया है उसके क़ाबिल बना रहा हूँ.

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

जयवर्धन सिंह का बयान : शपथ लेने के दस दिन बाद नहीं बल्कि कैबिनेट बनने के दस दिन बाद क़र्ज़ माफ़ करेंगे .मुझे जो जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसके लिए तैयार हूँ . अब कांग्रेस की सरकार है बहुत बड़ा सौभाग्य है .

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी की अगवानी करने पुराने एयरपोर्ट पहुंचेंगे कमलनाथ. प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे कमलनाथ, राहुल गांधी प्रियंका गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हो सकते हैं कमलनाथ के राजतिलक में शामिल

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

जंबूरी मैदान में देश भक्ति गीतों की गूंज


जंबूरी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के चलते सुरक्षा व्यवस्था के अलावा तमाम इंतजाम आज भी किए गए हैं . यहां आने वाले लोगों के लिए और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए गीत संगीत का आयोजन भी किया गया है. तो वहीं पुलिस बैंड भी यहां पर अपनी प्रस्तुति देगा. इसके अलावा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति भी यहां पर दी जा रही है. वहीं इस पूरे कार्यक्रम को कवर करने के लिए राष्ट्रीय , प्रादेशिक और अन्य प्रांतों कि प्रदेशिक मीडिया भी मौजूद है . जाहिर सी बात है कि कमलनाथ का राजनीति में एक अलग ही कद है और कमलनाथ अब मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं.

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को कमलनाथ की शपथ समारोह से पहले नई दुल्हन की तरह सजाया गया. दरअसल भोपाल एयरपोर्ट  ओर स्टेट हेंगर जाने वाले रास्तों पर विशेष सफाई व्यवस्था देखने को मिली. जहां पूरे रास्ते कांग्रेस के नेताओं के पोस्टरों से पटे पड़े थे. 

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को कमलनाथ की शपथ समारोह से पहले नई दुल्हन की तरह सजाया गया. दरअसल भोपाल एयरपोर्ट  ओर स्टेट हेंगर जाने वाले रास्तों पर विशेष सफाई व्यवस्था देखने को मिली. जहां पूरे रास्ते कांग्रेस के नेताओं के पोस्टरों से पटे पड़े थे. 

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

10:30 बजे के बाद आएंगे दिग्‍गज नेता


भोपाल में कमलनाथ के शपथ समारोह में शामिल होने देश भर के कई नामी चेहरे पहुंचने वाले हैं. जिसको लेकर भोपाल विमानतल के स्टेट हैंगर पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. 3 लेयर सिक्योरिटी स्टेट हैंगर पर लगाई गई है .इसके साथ ही बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों को स्टेट हैंगर पर तैनात किया है. दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी सहित बड़ी संख्या में देश के कई राजनेता 10:30 बजे के बाद आना शुरू होंगे.

calenderIcon 08:07 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में 15 साल के बाद कांग्रेस की सरकार बनी है और कमलनाथ एमपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं. कमलनाथ के शपथग्रहण कार्यक्रम में कई वीवीआईपी के पहुंचने की संभावना है और इसीलिए उनके लिए बेहद खास इंतजाम किए गए हैं. मुख्य मंच के पास वॉटर प्रूफ डोम के अंदर एयर कंडीशन्ड चेंबर बनाए गए हैं, जहां कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत तमाम वीवीआइपी कार्यक्रम के पहले और बाद में कुछ पलों के लिए ठहर सकेंगे.