logo-image
लोकसभा चुनाव

PM नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की, कहा- व्यर्थ नहीं जाएगी शहादत, पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले की पीएम नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की.

Updated on: 15 Feb 2019, 11:28 AM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले की पीएम नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में सीआरपीएफ के 30 जवान शहीद हो गये. पीएम ने कहा कि शहीदों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है और जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला घिनौना कृत्य है. मैं इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.'

इसके साथ ही पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह और अन्य शीर्ष अधिकारियों से पुलवामा हमले पर बातचीत की. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल हालत पर निगरानी बनाये हुए हैं. वरिष्ठ सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति के बारे में उन्हें जानकारी दे रहे हैं.

और पढ़ें: सुरजेवाला का मोदी सरकार पर हमला, राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया, 56 इंच का सीना कब देगा जवाब? 

बता दें कि आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है.अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास बिखरे क्षत-विक्षत शवों को देखा जा सकता है. घटना उस वक्त की है, जब 78 वाहनों के काफिले में 2,547 सीआरपीएफ जवान जम्मू के ट्रांजिट शिविर से श्रीनगर की ओर जा रहे थे. पुलिस सूत्रों ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने दोपहर करीब सवा तीन बजे अपनी कार से अचानक सुरक्षा बलों की बस में टक्कर मारी. इससे पहले पीडीपी, कांग्रेस , आप, नेशनल कॉन्फ्रेंस, टीएमसी समय कई अन्य विपक्षी पार्टियों ने इस हमल की कड़ी निंदा की.