logo-image
लोकसभा चुनाव

विदेशी टूरिस्टों को लुभाएगा भारतीय रेलवे, अब शीशे के कोच से देख सकेंगे कश्मीर की वादियां

भारतीय ट्रेनों के डिब्बों को खूबसूरत और मनोरंजन के साधनों से भरपूर बनाने की कोशिश की जा रही है। डिब्बों की छत और खिड़कियों को शीशे से बनाने की कवायद की जा रही है।

Updated on: 11 Oct 2016, 08:50 AM

नई दिल्ली:

फिल्मों में दिखने वाली विदेशी ट्रेनों जैसे सफर का आनंद अब भारतीय रेलवे की ट्रेनों में भी मिलेगा। दरअसल भारतीय ट्रेनों के डिब्बों को खूबसूरत और मनोरंजन के साधनों से भरपूर बनाने की कोशिश की जा रही है। डिब्बों की छत और खिड़कियों को शीशे से बनाने की कवायद की जा रही है। वहीं इसके अलावा ट्रेन में मनोरंजन के साधनों का भी इंतज़ाम किया जाएगा। इसके साथ ही घूमने वाली कुर्सियों को भी लगायी जाएंगी।

आईआरसीटीसी के मुताबिक ये बदलाव पर्यटन को बढ़ावा देने और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए किये जा रहे हैं।

आईआरसीटीसी, रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (RDSO) और इंटिगरल कोच फैक्टरी (ICF) ने संयुक्त रूप से पेरंबूर की फैक्ट्री में कांच की छत वाली ट्रेन को डिजाइन किया है, जिसका परिचालन इस वर्ष दिसंबर से शुरू होगा.