logo-image

गुजरात चुनावः कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा- नहीं लड़ूंगा चुनाव, पार्टी से नहीं हूं खफा

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा है कि वह गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव अपनी दावेदारी पेश नहीं करेंगे।

Updated on: 19 Nov 2017, 11:24 PM

अहमदाबाद:

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा है कि वह गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव अपनी दावेदारी पेश नहीं करेंगे। हालांकि, उन्होंने इन खबरों को खारिज किया कि वह उम्मीदवारों के चयन के मुद्दे पर पार्टी आलाकमान से नाखुश हैं।

सोलंकी ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा है और आज भी कह रहा हूं कि मैं गुजरात विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा।' कांग्रेस ने 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

ऐसे में सोलंकी के चुनाव न लड़ने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। राज्य में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतादन 9 नवंबर को जबकि दूसरे चरण का मतदान 14 नवंबर को होगा।

पहले चरण में नामांकन-पत्र दाखिल करने की समयसीमा 21 नवंबर को खत्म हो जाएगी। बीजेपी राज्य की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 106 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें