logo-image

कर्नाटक में बीजेपी की जीत पर उमर अब्दुल्ला ने जताई हैरानी, कहा- कर्नाटक, तुम भी

कर्नाटक चुनावों में बीजेपी को सत्ता हासिल होती हुई दिख रही है। इस चुनाव परिणाम पर जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हैरानी जताई है।

Updated on: 15 May 2018, 12:39 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक चुनावों में बीजेपी को सत्ता हासिल होती हुई दिख रही है। इस चुनाव परिणाम पर जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हैरानी जताई है।

इस समय बीजेपी 222 सीटों में से 104 पर आगे चल रही है। राज्य की 224 में से 222 सीटों पर ही चुनाव हुए थे।

रुझानों से साफ है कि बीजेपी सत्ता की ओर अग्रसर है। इन रुझानों की तरफ देखते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है। राज्य के ऊर्जा मंत्री एवं कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार ने मीडिया को बताया कि ये आंकड़े दर्शाते हैं कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) सत्ता में पांच साल रहने के बाद सत्ता से बेदखल होती दिख रही है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने  राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता के करीब पहुंचते देख हैरानी जताते हुए लैटिन भाषा में कहा है कि कर्नाटक तम भी?

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'ए तू, कर्नाटक?' (कर्नाटक, तुम भी?)।

यह लैटिन भाषा का वाक्य है, जिसे किसी व्यक्ति, खासतौर पर दोस्त द्वारा मिले अप्रत्याशित विश्वासघात को इंगित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

शेक्सपीयर के प्रसिद्ध नाटक जूलियस सीज़र में रोमन नेता को उसके ही दोस्त ब्रूटस और उसके साथियों ने हत्या कर दी थी।

अपने दोस्त की इस हरकत पर सीज़र हैरान हुए और उनके अंतिम शब्द थे, 'ए तू ब्रूट?' जिसका अनुवाद है, 'क्या तुम भी, ब्रूटस?'

और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने हार स्वीकार की, BJP मुख्यालय के बाहर जश्न