logo-image
लोकसभा चुनाव

राहुल गांधी ने की डाटा एनालिटिक्‍स डिपार्टमेंट हेड की नियुक्ति, प्रवीण चक्रवर्ती संभालेंगे ये जिम्मेदारी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डाटा एनालिटिक्स डिपार्टमेंट के नए हेड की नियुक्ति की है।

Updated on: 05 Feb 2018, 08:38 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डाटा एनालिटिक्स डिपार्टमेंट के नए हेड की नियुक्ति की है। पार्टी अध्यक्ष ने प्रवीण चक्रवर्ती को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।

राहुल ने ट्वीट किया, 'मैं प्रवीण चक्रवर्ती के नेतृत्व में डाटा एनालिटिक्स डिपार्टमेंट की घोषणा करते हुए बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हूं। बिग डाटा का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा।'

पहले डाटा एनालिटिक्स डिपार्टमेंट के हेड विश्वजीत सिंह थे। वो कपूरथला शाही परिवार के वशंज थे जिनकी पिछले साल मौत हो गई थी। इसके बाद से ही यह पद खाली था।

राहुल गांधी ने पिछले कुछ दिनों में मीडिया सेल समेत पार्टी के कई विभागों में बदलाव किए हैं। इसका उद्देश्य पार्टी के प्रचार तंत्र को और मजबूत करना है।

और पढ़ें: बजट सत्र : संसद में कांग्रेस का जवाबी पलटवार, कहा - गेम चेंजर नहीं, नेम चेंजर है मोदी सरकार