logo-image

Coronavirus: कोरोना को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कितने केस और कितनों की मौत?

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 272 नए केस रिकॉर्ड किए गए हैं, जबकि इस दौरान 688 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट गए हैं

Updated on: 03 May 2023, 10:46 PM

New Delhi:

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस का खतरा कम होता जा रहा है. यही वजह है कि कोरोना केसों में रोजाना गिरावट देखने को मिल रही है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 272 नए केस रिकॉर्ड किए गए हैं, जबकि इस दौरान 688 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया कि बीते एक दिन में कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय केसों की बात करें तो इनकी संख्या 1971 है. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 8.39 प्रतिशत है.

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति

शहर  कोरोना वायरस नए केस कोरोना वायरस के सक्रिय केस कोरोना वायरस कुल केस
दिल्ली 272  1971 20,39,270
महाराष्ट्र 139 3,351 81,66,207
गुजरात 96 946 12,90,680
तमिलनाडु 251 2,279 36,09,143
उत्तर प्रदेश 306 2,378 21,43,313
मध्य प्रदेश 6 163 10,56,286
पंजाब 85 1,062 7,91,234
हरियाणा 243 2,925 10,77,487
राजस्थान 168 2,373 13,25,293

देश में क्या है कोरोना संक्रमण का हाल

दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर ( नोएडा व ग्रेटर नोएडा ) की बात करे तो यहां आज (बुधवार) कोरोना वायरस से संक्रमित 43 मरीज पाए गए हैं.  जबकि पिछले 24 घंटे में 91 मरीज ठीक हुए हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 243 रह गई है. इनमें से केवल 17 मरीजों का इलाज अलग-अलग हॉस्पिटलों में किया जा रहा है. इसके साथ ही देश में बीते एक दिन के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 3,720 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हो गई है. जबकि 7,698 लोग संक्रमण को मात देकर अपने घरों को चले गए हैं. केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया कि देश में अब तक सक्रिय मामलों की संख्या 40,177 है. देश में कोरोना की वजह से अब तक कुल 5,31,584 की मौत हुई है.