नई दिल्ली:
चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने बुधवार को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन-रेडमी के20 और के20 प्रो लांच किए. यह रेडमी सब-ब्रांड के तहत शाओमी का पहला फ्लैगशिप सीरीज है. रेडमी के20 प्रो का 6जीबी/128 जीबी वेरिएंट 27,999 रुपये में मिलेगा जबकि 8जीबी/258जीबी वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है. ये फोन 22 जुलाई से फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
यह भी पढ़ें: #instagram_down: फोटो-मैसेजिंग ऐप इंस्टाग्राम फिर डाउन, भड़के यूजर्स
64 जीबी वेरिएंट के फोन की कीमत 21,999 रुपये
रेडमी के20 का 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 21,999 रुपये में मिलेगा, जबकि 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 23,999 रुपये में हासिल किया जा सकेगा. शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा उपाध्यक्ष मनु जैन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि रेडमी के20 और के20 प्रो भारत में हमारे फ्लैगशिप सीरीज का पहला हिस्सा हैं. ये फोन हमें शानदार फ्लैगशिप अनुभव देंगे.
यह भी पढ़ें: भारत में TCL ने लॉन्च किया 4K AI Android 9 Smart TV, जानें क्या है कीमत
रेडमी के20 प्रो, रेडमी के20 में 6.39 इंच फुल एचडीप्लस एमोलेड डिस्प्ले
जैन ने कहा कि पारंपरिक तौर पर 20 हजार प्लस सेगमेंट काफी छोटा है और हम इस सेगमेंट में विकास की अपार सम्भावना देखते हैं. हम आशा करते हैं कि रेडमी के20 प्रो और रेडमी के20 इस सेगमेंट में शानदार सफलता हासिल करेंगे. शाओमी रेडमी के20 प्रो और रेडमी के20 6.39 इंच फुल एचडीप्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं. इनमें आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. रेडमी के20 प्रो स्नैपड्रैगल 855 एसओसी पर चलता है जबकि रेडमी के20 शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 730 एसओसी चिपसेट से लैस है. इन स्मार्टफोन्स में क्रमश: 8 जीबी और 6 जीबी रैम हैं.
यह भी पढ़ें: अब हिंदी में बात करेगा Amazon का Alexa, 'क्लियो' सिखाएगा नई भाषा
इन दोनों डिवाइसेज में 4000 एमएएच की बैटरी लगी है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयू 10 पर चलते हैं. दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरों से लैस हैं और सेल्फी के लिए इनमें पॉपअप कैमरा लगा है, जो 20 मेगापिक्सल का है. मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल शूटर है. रेडमी के20 सोनी आईएमएक्स582 सेंसर का उपयोग करता है, जबकि रेडमी के20 प्रो में सोनी आईएमएक्स586 सेंसर लगा है. मेन कैमरे के साथ 8एमपी टेलीफोटो और 13 एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लगा हुआ है.
RELATED TAG: Xiaomi Redmi K20, Redmi K20 Pro Flash Sale, Filpkart, Mi Com, Mobile, Latest News, Business News In Hindi,
Live Scores & Results