logo-image

'Bigg Boss' सीरीज में विजेता ट्राफी अपने नाम करने वाले प्रतिभागी

जल्द ही देश का सबसे फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस 10' आपकी रातों की नींद उड़ाने आ रहा है। 16 अक्टूबर रात 10 बजे से शुरू होने वाले इस शो को इस बार भी भाई जान सलमान खान ही होस्ट करने जा रहे हैं। आज हम आपको 'बिग बॉस' सीरीज के अब तक जीते हुए प्रतिभागियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Updated on: 12 Oct 2016, 08:02 PM

नई दिल्ली:

जल्द ही देश का सबसे फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस 10' आपकी रातों की नींद उड़ाने आ रहा है। 16 अक्टूबर रात 10 बजे से शुरू होने वाले इस शो को इस बार भी भाई जान सलमान खान ही होस्ट करने जा रहे हैं। आज हम आपको 'बिग बॉस' सीरीज के अब तक जीते हुए प्रतिभागियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

 

राहुल रॉय
राहुल रॉय

'बिग बॉस' के पहले सीजन के विजेता राहुल रॉय रहे। 'आशिक़ी' फिल्म के इस हीरो का का मुकाबला कैरल और रवि के साथ था। इसे अरशद वारिसी ने होस्ट किया था।

आशुतोष कौशिक
आशुतोष कौशिक

उत्तरप्रदेश के आशुतोष कौशिक बॉस सीजन 2 के विजेता हैं। इस सीजन को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था। राजा चौधरी से इनका कड़ा मुकाबला था।

बिंदू दारा सिंह
बिंदू दारा सिंह

बिंदू दारा सिंह ने 'बिग बॉस' के तीसरे सीजन में जीत हासिल की थी। 2009 में आए इस शो को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था।

श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी

'बिग बॉस' सीजन 4 की विजेता श्वेता तिवारी रहीं। वह भोजपुरी फिल्मों और हिंदी टेलीविजन में काफी लोकप्रिय हैं। इसमें उनका मुकाबला डोली बिंद्रा से था, जिन्होंने उस समय काफी टीआरपी बटोरी थी।

जूही परमार
जूही परमार

टीवी कलाकार जूही परमार ने सीजन 5 को शानदार तरीके से खेलकर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया

सीजन 6 विजेता ट्रॉफी एक बार फिर टीवी कलाकार उर्वशी ढोलकिया ने कब्जा किया था। इसमें उनका मुकाबला नवजोत सिंह सिद्दू से था।

गौहर ख़ान
गौहर ख़ान

मॉडल और अभिनेत्री गौहर ख़ान ने अपने लाजवाब प्रदर्शन के साथ बिग बॉस सीजन 7 अपने नाम किया। इस शो में उनके साथ शेफिया हयात और एजाज खान भी थे।

गौतम गुलाटी
गौतम गुलाटी

बिग बॉस सीजन 8 को गौतम गुलाटी ने जीता था। इसमें उन्होंने करिश्मा तना और उपेन पटेल को मात देकर ये पायदान हासिल किया था।

प्रिंस
प्रिंस

प्रिंस ने 'बिग बॉस' 9 का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद उन्हें कई रिएलिटी शो में भी देखा गया।