logo-image

एक बार फिर कृष्ण के रूप में लौटेंगे नीतीश भारद्वाज

भारद्वाज ने आशुतोष गोवारिकर की 2016 में आई फिल्म 'मोहेनजोदारो' में अभिनय किया था

Updated on: 23 Aug 2019, 05:02 PM

नई दिल्ली:

बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में लंबे समय तक हिंदू देवता कृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता नीतीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) आगामी नाटक में अपने 1980 के दशक के किरदार में फिर से दिखाई देंगे. थियेटर निर्देशक अतुल सत्य कौशिक के एक नाटक 'चक्रव्यूह' में भारद्वाज ने आधुनिक जीवन पर लागू महाभारत के सवालों का जवाब दिया है.

56 वर्षीय अभिनेता ने मीडिया से कहा, 'मैं हमेशा मानता हूं कि महाभारत की कहानियां आज की कलयुग के लिए भी प्रासंगिक हैं और 1988-1990 के टेलीविजन सीरीयल में मेरे द्वारा निभाए गए कृष्ण के चरित्र को समझने के लिए मैंने उन पर आधारित कई किताबों का अध्ययन किया था.'

यह भी पढ़ें- सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म 'मरजावां' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

भारद्वाज ने आशुतोष गोवारिकर की 2016 में आई फिल्म 'मोहेनजोदारो' में अभिनय किया था. 'चक्रव्यूह' को शनिवार को दिल्ली में श्री राम सेंटर फॉर परफॉमिर्ंग आर्ट्स और रविवार को रॉयल ओपेरा हाउस में आयोजित किया जाएगा.