logo-image

तापसी पन्नू अपने घर में नहीं लगाना चाहती थीं नेम प्लेट, वजह है खास

आने वाले समय में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) 'हसीन दिलरूबा', 'रश्मि रॉकेट' और 'शाबाश मिठू' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी

Updated on: 27 Apr 2020, 10:43 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने नए घर में शिफ्ट होने से संबंधित एक किस्सा शेयर किया है. उन्होंने कहा कि अपनी महत्वाकांक्षाओं को उंची उड़ान देने के लिए उनकी हमेशा से यह चाह थी कि वह अपने घर के बाहर नेम प्लेट के बजाय कोई लोगो लगाएं. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें उन्हें अपने घर के दरवाजे के आगे पोज देते हुए देखा जा सकता है.

View this post on Instagram

This is the day I had my apartment in Mumbai ready, with all interior work done. It was strange that when I left for the shoot of Manmarziyaan I left from the old apartment I had taken on rent when I first moved to Mumbai n by the time I finished shooting the film n came back I entered the new apartment. Like a new chapter began just like that. It was a very seamless transition for me but it went through its share of teething issues which were all sorted by my sister n mom before I entered home. Made me realise no matter how much effort you put in, the house stays a house until it’s lived in with your family who then make it ‘Home’. That’s the blue door that I wanted for my home n keeping the ambition flying high I always wanted a logo instead of a name plate outside my house. Seeing it all come together for the first time was definitely a defining moment in a girl’s life who wanted to create her own space which she can look at everytime she sets an ambitious goal and feel ‘it’s possible’

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

जिसके कैप्शन में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) लिखती हैं, 'यह वह दिन था जिस दिन मुंबई में मेरा अपार्टमेंट पूरा बनकर तैयार हुआ था, इंटीरियर से जुड़ा सारा काम भी खत्म हो गया था. यह बेहद अजीब था कि जब मैं 'मनमर्जियां' की शूटिंग के लिए रवाना हुई थी, मैं उस वक्त अपना पुराना अपार्टमेंट छोड़ चुकी थी, जिसे मैंने तब किराए पर लिया था, जब मैं पहली बार मुंबई आई थी और जब तक मैं शूटिंग खत्म कर वापस आई, मैं अपने नए अपार्टमेंट में गई.'

यह भी पढ़ें: करण जौहर ने लॉकडाउन में किया ऐसा...सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा- शर्मिंदा हूं

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) आगे कहती हैं, 'मुझे उस वक्त इस बात का एहसास हुआ कि आप चाहें कितना ही कुछ क्यों न कर लें, घर तब तक ही घर बना रहता है, जब उसमें आपका परिवार रहता है, जो इसे एक घर में तब्दील करते हैं. यह वही नीले रंग का दरवाजा है, जिसे मैं अपने घर के लिए चाहती थी और अपनी महत्वाकांक्षाओं को उंची उड़ान देने के लिए घर के बाहर नेम प्लेट की जगह मैंने हमेशा से एक लोगो रखना चाहा.'

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के वर्कफ्रंट की बात करें, तो आने वाले समय में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) 'हसीन दिलरूबा', 'रश्मि रॉकेट' और 'शाबाश मिठू' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.