logo-image

Deepika Padukones: हॉलीवुड एक्टर विन डीजल को आई दीपिका पादुकोण की याद, शेयर किया ऐसा पोस्ट

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं, दीपिका ने कई हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. साल 2017 में दीपिका ने विन डीज़ल की एक्शन फ़्लिक 'xXx द रिटर्न ऑफ़ ज़ेंडर केज' से हॉलीवुड में शुरुआत की.

Updated on: 11 Jun 2023, 08:29 AM

नई दिल्ली:


दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं, दीपिका ने कई हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. साल 2017 में दीपिका ने विन डीज़ल (Vin Diesel) की एक्शन फ़्लिक 'xXx द रिटर्न ऑफ़ ज़ेंडर केज' (xXx The Return Of Xander Cage) से हॉलीवुड में शुरुआत की. फिल्म में दीपिका को सेरेना उंगर के रूप में देखा गया, जबकि विन डीजल ने ज़ेंडर केज की भूमिका निभाई थी. विन डीजल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक स्टिल शेयर किया जिसमें वह दीपिका के साथ नजर आ रहे हैं. विन डीजल ने इस पोस्ट के साथ एक विशेष संदेश भी लिखा है.

शनिवार को विन डीजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और दीपिका की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि "अभिनेत्री दीपिका उन्हें भारत लेकर आई और उन्हें यह पसंद आया" विन डीजल का कैप्शन पढ़ें. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vin Diesel (@vindiesel)

इस पोस्ट पर दीपिका और विन डीजल के फैंस ने कमेंट की बरसात कर डाला. दोनों सितारों के फैंन्स को यह पोस्ट पसंद आ रहा हैं. वह पोस्ट पर पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं. दीपिका ने भी विन डीजल की इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. साथ ही कई दिलों वाला एक जिफ भी शेयर किया.

फिल्म के प्रमोशन के दौरान विन दीपिका के साथ भारत दौरे पर आए थे. फिल्म के सेट पर ही विन और दीपिका के बीच दोस्ती हो गई. जो आज भी कायम है. तब से ही दोनों एक-दूसरे की पब्लिक में तारीफ करते हैं.

यह भी पढ़ें: जब काम के लिए तरस रहे थे ये फेमस स्टार्स, OTT ने ऐसे चमकाई इनकी किस्मत

बता दें, इस फिल्म की रिलीज के एक साल बाद ही दीपिका ने साल 2018 में टाइम के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में अपनी जगह बना ली. दीपिका को बधाई देते हुए विन ने एक विश नोट लिखा, दीपिका अर्थ की तरफ से दी गई सबसे अच्छी चीज है. वह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए यहां है. उन्होंने याद किया कि जब दीपिका फास्ट एंड द फ्यूरियस फिल्मों में से एक को पढ़ने के लिए आई थी, तो उन्हें पता चल गया था कि वह किसी खास इंसान में एक हैं.