logo-image
लोकसभा चुनाव

नोटबंदी का फैसला देशहित में, ‘रॉक ऑन-2’को हुआ नुकसान: अर्जुन रामपाल

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से देश को आने वाले दिनो में बेशक फायदा हो पर फिल्म ‘रॉक ऑन-2’ को इससे नुकसान हुआ है।

Updated on: 18 Nov 2016, 11:10 AM

नई दिल्ली:

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से देश को आने वाले दिनो में बेशक फायदा हो पर फिल्म ‘रॉक ऑन-2’ को इससे नुकसान हुआ है। अर्जुन रामपाल ने कहा, 'जब पूरे देश के पास पैसे नहीं है तो ‘रॉक ऑन-2’ कैसे ज्यादा कमा सकता है?

उन्होंने कहा, 'रॉक ऑन-2' एक बेहतरीन फिल्म है। मैं अपील करता हूं कि जिनके पास पैसे है वो इस फिल्म को ज़रूर देखें।' यह बाते उन्होंने फेमिना सैलून एंड स्पा हेयर हीरोज के भव्य समापन समारोह के दौरान कही।

हालांकि अर्जून ने इस केंद्र सरकार के इस फैसले को सही ठहराते हुए कहा है, इस फैसले से देश का हित होगा और ब्याज दरों में भी गिरावट आएगी। रॉक ऑन-2 11 नवंबर को रिलीज हुई और इससे पहले 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था।