logo-image

Tejas Teaser: 'भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं...', तेजस के टीजर में दमदार लुक में नजर आईं कंगना

Tejas Teaser Out: टीजर की शुरुआत कंगना के दमदार डायलॉग से होती है, ''जरूरी नहीं हर बार बातचीत होनी चाहिए, जंग में के मैदान में अब जंग होनी चाहिए.''

Updated on: 02 Oct 2023, 11:46 AM

नई दिल्ली:

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म 'तेजस' (Tejas Teaser out) को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं अब 2 अक्टूबर को यानी आज फिल्म के मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है. कंगना रनौत और निर्माताओं आरएसवीपी मूवीज़ ने उनकी आगामी फिल्म तेजस का टीजर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया. फिल्म में कंगना भारतीय वायु सेना पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी. छोटी सी क्लिप में फ्लाइंग सूट पहने एक्टर को वायु सेना स्टेशन से उड़ान भरने के लिए तैयार होते देखा जा सकता है. वर्दी में एक महिला के रूप में वह सशक्त दिखती हैं.

निर्माताओं ने टीजर जारी किया और ट्वीट किया, "वह अपने राष्ट्र के प्यार के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार है क्योंकि अगर भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. भारतीय वायु सेना दिवस पर ट्रेलर रिलीज होगा." 8 अक्टूबर...तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में. टीजर की शुरुआत कंगना के दमदार डायलॉग से होती है, ''जरूरी नहीं हर बार बातचीत होनी चाहिए, जंग में के मैदान में अब जंग होनी चाहिए. अब तो आकाश से आग बरसनी चाहिए''

'युवाओं में पैदा होगी देशभक्ति की भावना'

प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने 2020 के एक इंटरव्यू में बताया, “अक्सर, वर्दी में हमारी बहादुर महिलाओं द्वारा किए गए बलिदानों पर राष्ट्र का ध्यान नहीं जाता है. तेजस एक ऐसी फिल्म है जिसमें मुझे एक ऐसे वायु सेना पायलट की भूमिका निभाने का सम्मान मिला है जो देश को खुद से पहले रखता है. मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म से हम आज के युवाओं में देशभक्ति और गर्व की भावना पैदा करेंगे. मैं सर्वेश और रोनी के साथ इस यात्रा का इंतजार कर रही हूं.''

 

क्या है तेजस की कहानी?

फिल्म ओरिजन्ल रूप से दिसंबर 2020 में रिलीज होने वाली थी. कंगना(Kangana Ranaut) ने अगस्त 2020 में फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की थी. उस समय, एक बयान में, कंगना ने कहा था, “तेजस  (Tejas) एक उत्साहजनक कहानी है जहां मुझे एक भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला है.” वायु सेना पायलट. मैं ऐसी फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं जो वर्दी में इन बहादुर पुरुषों और महिलाओं का जश्न मनाती है जो हर दिन कर्तव्य की पंक्ति में असीम बलिदान देते हैं. हमारी फिल्म सशस्त्र बलों और उसके नायकों का जश्न मनाती है... सर्वेश और रोनी के साथ इस यात्रा को करने के लिए उत्साहित हूं