logo-image

Happy Birthday Shakti Kapoor: शक्ति कपूर ने थप्पड़ और लात घूंसे खाकर बनाई इंडस्ट्री में जगह, जानिए कॉमेडी विलेन की कहानी...

Happy Birthday Shakti Kapoor: शक्ति कपूर आज 3 सितंबर को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Updated on: 11 Sep 2023, 03:22 PM

नई दिल्ली:

Happy Birthday Shakti Kapoor: बॉलीवुड के फेमस कॉमेडी खलनायक शक्ति कपूर 3 सितंबर को अपना  71 वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1952 में जन्मे अभिनेता ने अपने शानदार करियर में 600 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. शक्ति कपूर ने 1980 के दशक की शुरुआत में 'कुर्बानी' और 'रॉकी' में अपनी फेंमस विलेन एक्ट के साथ खुद को हिंदी सिनेमा में स्टेबल किया. अगले दशक में वह फिल्मों में नेगेटिव विलेन से सपोर्टिव कॉमेडी रोल में आ गये. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम जानेंगे उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.
 
शक्ति कपूर ने बदला अपना असली नाम...
 
शक्ति कपूर बॉलीवुड के सबसे मशहूर कॉमेडी विलेन में से एक हैं, उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. इस मौके पर, आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही बातें. बॉलीवुड के सबसे मशहूर कॉमेडी विलेन का असली नाम शक्ति कपूर नहीं बल्कि सुनील सिकंदरलाल कपूर है. उन्होंने अपना नाम बदलने का फैसला तब लिया जब उन्हें बताया गया कि उनका मूल नाम खलनायक की भूमिकाओं के लिए इम्प्रेसीव नहीं है. वह एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में एक दर्जी की दुकान चलाते थे.
 
फिल्म 'रॉकी' में खलनायक की भूमिका निभाई
 
शक्ति कपूर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया चले गए. शक्ति को पहली फिल्म संजय दत्त के साथ ऑफर हुए जिसमें उन्होंने फिल्म 'रॉकी' में खलनायक की भूमिका निभाई. एक बार की बात है जब शक्ति कपूर ने फेमस कॉमेडी शो कपिल शर्मा शो में सिरकत की, इस दौरान शक्ति कपूर ने अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में शेयर करते हुए बताया था कि मैंने सत्ते पे सत्ता फिल्म में पहली बार कॉमेडी की थी.
 
वीरू देवगन की सलाह पर बनाया इंडस्ट्री में जगह
 
फिल्म की शूटिंग के दौरान पहले शॉट में कादर खान साहब ने मुझे थप्पड़ मारा, फिर अरुणा जी ने मुझे थप्पड़ मारा, मैं इतना आहत हुआ कि मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो जाएगा. शूटिंग के बाद मैं कदार खान के पास गया और कहा, सर, मैं आपके पैर पड़ता हूं, आप मेरा टिकट बनवा दीजिए, मुझे वापस जाने दीजिए. लेकिन ये बात वहां वीरू देवगन जो फाइट मास्टर थे, उन्हें पता चली तो वो मुझे कोने में ले गए और कहा कि आज थप्पड़ खाओ तो खा लेना, लात खाओ तो सह लेना, कल जब यह फिल्म रिलीज होगी तो आप बहुत मशहूर हो जायेंगे.
 
रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 5वें सीजन में भाग लिया
 
साल 2011 में शक्ति कपूर ने लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 5वें पार्ट में भाग लिया. अभिनेता ने हिंदी फिल्म के अलावा भोजपुरी, उड़िया, बंगाली और असमिया फिल्मों में भी काम किया है. उनके बेटे सिद्धांत ने अपने करियर की शुरुआत आसिटेंट डायरेक्टर के रूप में भागम भाग, चुप चुप के और ढोल जैसी फिल्मों से की. उनकी पत्नी शिवांगी से उनकी मुलाकात किस्मत (1980) के सेट पर हुई, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में थे.