logo-image

Nitin Desai Suicide: 4 राष्ट्रीय पुरस्कारों के विजेता थे नितिन देसाई, इन फिल्मों में कर चुके थे काम 

आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई का आज आत्महत्या के कारण निधन हो गया है. प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर ने बॉलीवुड की कई सारी पॉपुलर फिल्मों में काम किया है. साथ ही 4 बार नेशनल अवार्ड भी जीता है.

Updated on: 02 Aug 2023, 01:11 PM

New Delhi:

Nitin Chandrakant Desai Suicide: प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई (Nitin Chandrakant Desai) का 57 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. बता दें कि, नर्देशक ने अपने ही स्टूडियो में फांसी लगाके खुदकुशी कर ली है. पुलिस प्रेजेंट में इस केस की जांच कर रही है. उनकी मृत्यु के बारे में अधिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. उनकी बॉडी को 2 अगस्त की सुबह कर्जत में उनके एन डी स्टूडियो में पाया गया था. निर्देशक के इस कदम ने पूरे फिल्म जगत को चौंका दिया है. उनके करीबियों के लिए यह बेहद शोक की घड़ी है. 

इन फिल्मों में कर चुके हैं काम 

आपको बता दें कि, नितिन चंद्रकांत देसाई को पहचान फिल्म '1942: ए लव स्टोरी' (1942: A Love Story) से मिली थी. जिसके बाद उनके कदम कभी पीछे नहीं हटे . उन्होंने कई सारी बॉलीवुड की हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'लगान', 'जोधा अकबर', 'मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस.' 'हम दिल दे चुके सनम' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

जीत चुके हैं इतने पुरस्कार

कला निर्देशन के लिए नितिन चंद्रकांत देसाई चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बन चुके हैं. उनहोंने 'स्लमडॉग मिलियनेयर' और 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए भी सेट बनाए हैं. उन्हें बेस्ट कला निर्देशन के लिए तीन फिल्मफेयर बेस्ट आर्ट डायरेक्टर अवार्ड और चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिले हैं. 

बॉलीवुड में अपने दो दशक लंबे करियर में, उन्होंने आशुतोष गोवारिकर, विधु विनोद चोपड़ा और संजय लीला भंसाली सहित प्रसिद्ध निर्देशकों के साथ काम किया है.

यह भी पढ़ें - Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या, अपने ही स्टूडियो में लगाई फांसी

कला निर्देशन के अलावा, नितिन 2003 में फिल्म "देश देवी मां आशापुरा" से निर्माता भी बन गये. उन्होंने बेहद पॉपुलर मराठी धारावाहिक राजा शिवछत्रपति का भी निर्माण किया. 2005 में, उन्होंने मुंबई के बाहरी इलाके में एनडी स्टूडियो खोला. 52 एकड़ में फैले स्टूडियो का उपयोग कई फिल्म सेटों के लिए किया गया है, जिनमें से सबसे पॉपुलर जोधा अकबर है.