logo-image

खुुद को अनुराधा पौडवाल की बेटी बताने वाली केरल की महिला के दावे पर सिंगर ने कही ये बात

भक्ति गानों के लिए प्रसिद्ध गायक अनुराधा पौडवाल इन दिनों खबर की सुर्खियों में है. दरअसल, केरल की एक 45 वर्षिय महिला ने उन्हें अपनी बायोलॉजिकल मां बताया है.

Updated on: 04 Jan 2020, 07:09 AM

नई दिल्ली:

भक्ति गानों के लिए प्रसिद्ध गायक अनुराधा पौडवाल इन दिनों खबर की सुर्खियों में है. दरअसल, केरल की एक 45 वर्षिय महिला ने उन्हें अपनी बायोलॉजिकल मां बताया है. महिला के इस बयान के बाद हर जगह एक भूचाल सा आ गया और हर जगह उनकी ही चर्चा होने लगी. खबर तेजी से फैलने के बाद अब अनुराधा पौडवाल ने अपनी सफाई पेश की है. केरल की महिला के दावे को अनुराधा पौडवाल ने बेवकूफी भरा बताया है और खुद को इस मामले से जोड़ने से इंकार किया है. उन्होंने कहा, 'मैं इस तरह के मूर्खतापूर्ण बयानों पर सफाई नहीं देती हूं. यह मेरी गरिमा से नीचे है, बाकि आपकी चिंता के लिए धन्यवाद'

और पढ़ें: अनुभव सिन्हा का Tweet हुआ Viral, पाकिस्तान के लिए कही ये बात

बता दें कि खुद को अनुराधा की बेटी बताने वाली महिला का नाम करमाला मोडेक्स है और उन्होंने एक फैमली कोर्ट में याचिका भी दायर की है. अदालत ने महिला की याचिका को स्वीकार करते हुए मामले को 27 जनवरी के लिए सूचीबद्ध किया और गायिका को अपने दोनों बच्चों के साथ हाजिर होने के निर्देश दिए.

याचिकाकर्ता करमाला मोडेक्स पांच साल पहले तक खुद यह नहीं जानती थीं, जिन लोगों ने उन्हें बड़ा किया, उन्होंने यह जानकारी दी. करमाला अब अपने परिवार के साथ राज्य की राजधानी में रहती हैं. उन्होंने अपने जैविक माता-पिता से पचास करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है.

इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद अनुराधा के प्रवक्ता ने कहा, 'यह लड़की (करमाला) पागल है. अनुराधा की बेटी कविता का जन्म 1974 में हुआ था, इसलिए करमाला के दावे झूठे हैं. करमाला अनुराधा के पति का जिक्र कर रही है लेकिन वह यह भी नहीं जानती है कि उनका निधन हो चुका है. अगर करमाला अनुराधा की बेटी हैं, तो उन्हें अनुराधा को पैसे देने चाहिए. ना कि 50 करोड़ की डिमांड करनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें: 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आएगी आयुष्मान खुराना की ये लकी एक्ट्रेस

वहीं एक अंग्रेजी मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए केरल की करमाला ने कहा, 'मेरे पिता पोंचन ने 4-5 साल पहले अपनी मृत्यु से पहले उन्होंने मुझे मेरी असल मां की जानकारी दी थी जो कि अनुराधा पौडवाल हैं. उन्होंने मुझे बताया कि जब मैं मात्र 4 साल की थी तो मेरी मां ने मुझे वर्तमान माता-पिता के पास छोड़ दिया था. अनुराधा ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि वो अपने बिजी सिंगिंग शेड्यूल और करियर की वजह से मेरा पालन पोषण नहीं करना चाहती थीं. मेरे पिता सेना में थे और अनुराधा के अच्छे दोस्त थे.'

करमाला  ने ये भी  कहा, 'मैं किसी को बदनाम नहीं करना चाहती हूं, मैं केवल सच जानना चाहती हूं. मुझे इस बात का ज्ञान हुआ, उसके बाद मैं सच का पता लगाना चाहती हूं और इसके लिए मुझे मेरे परिवार का भी साथ मिला है. बाद में मुझे उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से पता चला कि उन्होंने कहा है कि उनकी एक बेटी गुजर गई है. फिर मैंने अपनी मां से मिलने की पूरी कोशिश की लेकिन मैं सफल नहीं हो सकी.'

उन्होंने आगे कहा, 'बाद में मैंने मोबाइल के माध्यम से उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन यह भी नहीं हो सका और फिर मैंने फैसला किया कि मैं कानून के माध्यम से इसका रास्ता निकालूंगी.' करमाला ने कहा कि पोन्नाचेन को वह अपना पिता समझती थीं. उन्होंने उन्हें बताया कि वह उनकी बेटी नहीं है. यह सच्चाई को बताने के बाद वह गुजर गए.

और पढ़ें: Birthday Sanjay Khan: जब गुस्सैल संजय खान ने सरेआम की थी जीनत अमान की पिटाई

याचिकाकर्ता ने कहा, 'मुझे पालने वाली मां एग्नेस 82 वर्ष की हैं और वह बिस्तर से उठ नहीं सकती हैं. उन्हें भूलने की बीमारी है. उनके दो बेटें हैं और अभी कुछ समय पहले वह मेरे साथ आई थीं और यहां रही थीं. अभी वह अपने बेटे वर्कला के घर (यहां से 45 किलोमीटर दूर) पर हैं. हम तीनों (एग्नेस के दो बेटे और याचिकाकर्ता) में अच्छे संबंध हैं.'

(इनपुट आईएनएस से)