logo-image

जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी पर टिप्पणी करना फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी को पड़ा भारी

आईटी एक्ट की धारा 66, 67 में हुआ था मुकदमा दर्ज बूंदी के सदर थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा

Updated on: 15 Dec 2019, 12:32 PM

नई दिल्ली:

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट व एक्ट्रेस पायल रोहतगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पायल रोहतगी की गिरफ़्तारी की वजह नेहरू पर दिया गया एक बयान बताया जा रहा है. इसकी जानकारी खुद पायल रोहतगी ने दी है. पायल रोहतगी ने अपने फेसबुक पेज पर बताया हैं कि मोतीलाल नेहरू पर एक वीडियो बनाने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार किया गया.


पायल रोहतगी ने बताया की, मोतीलाल नेहरू पर एक वीडियो बनाने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार किया गया, उन्होंने कहा- मैंने गूगल से जानकारी लेने के बाद ही वीडियो बनाया था, लेकिन फिर भी मुझे गिरफ्तार कर लिया गया.

तो वहीं इस खबर पर बूंदी एसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि. एसपी ममता गुप्ता ने कहा - पायल रोहतगी को गिरफ्तार कर बूंदी लाया जा रहा है. पायल रोहतगी ने पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू पर टिप्पणी की थी जिसके बाद उन पर आईटी एक्ट की धारा 66, 67 में केस दर्ज हुआ था.

कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा द्वारा सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने अहमदाबाद से पायल रोहतगी को गिरफ्तार किया. जमानत अर्जी पर कल सोमवार को होगी सुनवाई.