logo-image

पुलवामा में शहीदों हुए जवानों को अमिताभ, आमिर, रणबीर ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में फरवरी में हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.

Updated on: 19 Apr 2019, 03:46 PM

नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन, आमिर खान और रणबीर कपूर ने पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ जवानों को समर्पित एक गाने में काम किया है. जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में फरवरी में हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा गया है, "अमिताभ बच्चन, आमिर खान और रणबीर कपूर ने पुलवामा के शहीदों को समर्पित श्रद्धांजलि गीत 'तू देश मेरा' के लिए सराहनीय काम किया है. शहीदों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए हम आप सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं."

पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में तीनों अभिनेताओं ने सफेद कलर का ड्रेस पहन रखा है और वे शांति का संदेश दे रहे हैं. 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले की भारतीय फिल्म बिरादरी ने कड़ी निंदा की थी.

खबरों की मानें तो पुलवामा अटैक पर भी फिल्म बनाने की बात चल रही है. कई प्रोडक्शन हाउस अलग-अलग नाम से फिल्म को रजिस्टर्ड करवाना चाह रहे हैं. इसमें पुलवामाः द टेरर अटैक, पुलवामा अटैक वर्सेस सर्जिकल स्ट्राइक्स 2.0, सर्जिकल स्ट्राइक 2.0, बालाकोट जैसे नाम शामिल हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)