logo-image
लोकसभा चुनाव

कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट पर अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, जानिए क्‍या बोले

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी कोरोना रिपोर्ट को लेकर चल रही इन खबरों पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Updated on: 23 Jul 2020, 05:33 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अस्पताल में कोरोना वायरस (Corona Virus) से जंग लड़ रहे हैं. हॉस्पिटल में एडमिट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कोरोना रिपोर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी खबरें वायरल हो रही थीं. जिनमें कहा गया कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कोविड 19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी कोरोना रिपोर्ट को लेकर चल रही इन खबरों पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: नेपोटिज्‍म पर कंगना रनौत के खिलाफ बोलकर Twitter पर टॉप ट्रेंड हुईं नगमा, कही थी ये बात

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर चल रही उनकी कोरोना रिपोर्ट की खबर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और एक गैर-जिम्मेदार LIE है!'

बिग बी बीते 12 दिन से मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नानावटी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ऐश्वर्या राय और आराध्या भी पॉजिटिव पाई गईं थीं. सभी का इलाज नानावटी में चल रहा है.