logo-image

आयुष्मान खुराना ने कोरोना वायरस पर लिखी शायरी, कहा- अब अमीर का हर दिन...

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह किस तरह से अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं

Updated on: 19 Mar 2020, 10:11 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के फेमस एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी लिखी शायरी शेयर की. इस शायरी के माध्यम से उन्होंने उन परिवारों की समस्याओं को उठाया है, जो कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने लिखा, 'अब अमीर का हर दिन रविवार हो गया, और गरीब है अपने सोमवार के इंतजार में. अब अमीर का हर दिन सह-परिवार हो गया है, और गरीब है अपने रोजगार के इंतजार में.'

इसके साथ ही आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह किस तरह से अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपने बच्चों और पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) के साथ पेंटिंग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बर्थडे पर कहां गायब हुए रणबीर कपूर!

इसके अलावा आयुष्मान के भाई अपारशक्ति ने लोगों से न घबराने की अपील की है.

अपारशक्ति (Aparshakti Khurana) ने इंस्टाग्रााम पर लिखा, 'क्या आपको याद है कि आखिरी बार कब आज की तरह आपका जीवन धीमा हुआ था? हम चूहे की दौड़ का हिस्सा इतने लंबे समय से बने हुए हैं कि हमें बमुश्किल ही खुद से भी जुड़ने का भी समय मिल पाता है. आज मैं भले ही मदद नहीं कर सकता, लेकिन इस महामारी के एक उज्‍जवल पक्ष को जरूर देख सकता हूं. एक ऐसा पक्ष जो हमें धीमा करने के लिए, विचार करने के लिए, आत्मनिरीक्षण करने के लिए, दूसरों के साथ जुड़ने के लिए और खुद से जुड़ने के लिए कह रहा है.'

यह भी पढ़ें: Tom Hanks ने Twitter पर फैंस को बताईं 'अच्छी' और 'बुरी' दोनों खबरें

उन्होंने आगे लिखा, 'इसके साथ ही चलिए घबराने की कोशिश नहीं करते हैं. पृथ्वी पर सबसे बुद्धिमान प्रजाति के तौर पर हम निश्चित रूप से इससे निपटने के तरीके ढूंढ लेंगे, इसका इलाज करेंगे और इसके बारे में जानेंगे. तब तक के लिए यह ध्यान में रखें कि हम सब इसमें हैं.'

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के लोग परेशान हैं. चीन के बाद अब इटली में कोरोना वायरस (Corona Virus) के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. बुधवार को इटली में कोरोना से एक दिन में 475 लोगों की मौत हो गई है. किसी देश में कोरोना वायरस से एक दिन में हुई यह सर्वाधिक मौतें हैं.