logo-image

FTII में अनुपम के नेतृत्व को लेकर शर्मिला टैगोर का बड़ा बयान

मशहूर कलाकार और सेंसर बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष शर्मिला टैगोर ने कहा है कि अनुपम खेर के नेतृत्व में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के हालात बेहतर होंगे।

Updated on: 27 Oct 2017, 01:38 AM

नई दिल्ली:

मशहूर कलाकार और सेंसर बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष शर्मिला टैगोर ने कहा है कि अनुपम खेर के नेतृत्व में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के हालात बेहतर होंगे। उन्होंने कहा, 'अब अनुपम वहां हैं। वह एक अच्छे अभिनेता हैं। वह रंगमंच कलाकार भी हैं। मेरा मानना है कि उनके नेतृत्व में वहां हालात बेहतर होंगे।’

62 साल के खेर को हाल ही में सरकार ने एफटीआईआई का अध्यक्ष नियुक्त किया। उनसे पहले गजेंद्र चौहान की नियुक्ति पर कई सवाल उठे थे।

जब शिक्षण संस्थानों में नियुक्ति को लेकर राजनीतिक हस्तक्षेप के बारे में 72 साल की शर्मिला ने कहा की राजनीतिक नियुक्तियां तो होती हैं। यदि संप्रग की सरकार है तो वह अपने लोगों को लेकर आएंगे।

आपको बता दे शर्मिला साल 2004 से 2011 के बीच सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष रहीं थी।