logo-image

Siwan: जेडीयू उम्मीदवार कविता सिंह हिना शहाब को मात देकर लहराया जीत का परचम

सीवान सीट पर जेडीयू उम्मीदवार कविता सिंह जीत गई हैं. कविता सिंह ने 1,16,958 वोटों से जीत दर्ज की है. कविता सिंह पासवान को कुल 4,48,473 वोट हासिल हुए हैं. दूसरे नंबर पर आरजेडी उम्मीदवार हीना शहाब को 3,31,515 मत प्राप्त हुए हैं.

Updated on: 24 May 2019, 04:35 PM

नई दिल्ली:

बिहार के सीवान लोकसभा सीट (siwan lok sabha seat) पर इस बार दो महिलाओं के बीच मुख्य मुकाबला था. आरजेडी ने यहां से हिना शहाब (Heena Sahab) को उतारा था. वहीं बीजेपी ने कविता सिंह (kavita singh) को मैदान में भेजा था. हिना शहाब शहाबुद्दीन की पत्नी हैं. वहीं कविता सिंह हिंदू युवा वाहिनी के नेता अजय सिंह की पत्नी है. अजय सिंह पर भी कई आरोप लगे हैं. सीवान से बीएसपी से बाल्मिकि प्रसाद गुप्ता चुनाव लड़े, लेकिन जीत से कोसो दूर नजर आए.

सीवान सीट पर जेडीयू उम्मीदवार कविता सिंह जीत गई हैं. कविता सिंह ने 1,16,958 वोटों से जीत दर्ज की है. कविता सिंह पासवान को कुल 4,48,473 वोट हासिल हुए हैं. दूसरे नंबर पर आरजेडी उम्मीदवार हीना शहाब को 3,31,515 मत प्राप्त हुए हैं.

शहाबुद्दीन एक अपराधी है जो कई मामलों में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है. 1995 में जनसंघ के उम्मीदवार पंडित जर्नादन तिवारी को हराकर मो. शहाबुद्दीन आरजेडी से पहली बार सांसद बने. शहाबुद्दीन तीन बार सांसद की कुर्सी संभाला. लेकिन जब वो कानून के शिकंजे में फंसा तो उसपर चुनाव लड़ने से पाबंदी लगा दी गई. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी हिना शहाब को मैदान में उतारा. 2009 में सीवान से ओमप्रकाश यादव निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. इसके बाद वो बीजेपी का दामन थाम लिया. 2014 में वो बीजेपी से इस सीट पर चुनाव लड़े और शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को हराया.

ओमप्रकाश यादव को यहां 372670 वोट मिले. उन्होंने हिना साहब को 113847 वोटों से हराया. 2014 में कुल 56.53 प्रतिशत वोट पड़े थे. सीवान में छठे चरण में चुनाव हुआ. 55 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ.यानी पिछले बार के मुकाबले एक प्रतिशत कम.