logo-image

सीट बंटवारे से 'निपटने' के बाद तेजस्वी यादव ने सीएम और पीएम दोनों को निशाने पर लिया

'चाचा' नीतीश और प्रधानमंत्री मोदी पर ट्वीट कर कस रहे तंज पर तंज.

Updated on: 30 Mar 2019, 05:32 PM

पटना:

बिहार महागठबंधन की चुनावी सीटों के तालमेल की रार थामने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार ट्टिवटर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. अपनी ट्वीट से जहां तेजस्वी स्थानीय मसलों पर 'चाचा' को निशाने पर ले रहे हैं, वहीं पीएम मोदी से भी रोजगार, किसान दुर्दशा पर जवाब मांग रहे हैं.

'बर्दाश्त नहीं बिहार से छल, चलो बनाएं बेहतर कल' के घोष वाक्य से ट्वीट कर रहे तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर मुद्दों पर चर्चा करने और उनसे बचने के रवैये को लेकर नसीहत दी है. वह अपनी ट्वीट में लिखते हैं 'नीतीश चाचा, कब तक कुर्सी के पीछे छिपे रहियेगा? ‬‪चुनाव आ गया है अब निकलिये बाहर, मुद्दों पर बात कीजिए, जनता इंतज़ार कर रही है.'

इसके बाद एक और ट्वीट में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते नजर आते हैं. वह कहते हैं, 'मोदी जी ने युवाओं से 2 करोड़ रोज़गार, 15 लाख खाते में, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज के बहाने जी भरकर छला. नीतीश चाचा तो हर तीन साल में पलटीबाज़ी का स्टंट कर बिहार को ठगते रहते है. ये तो इतने बड़े यू-टर्न स्पेशलिस्ट हैं कि हराने वाली पार्टी के साथ ही सरकार बना लेते है। अब...'