logo-image

पश्चिम बंगाल के CEO से आखिर क्यों मिले मुख्तार अब्बास नकवी? जानें पूरा माजरा

लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. आज यानी रविवार को छठे चरण का मतदान हो रहा है.

Updated on: 12 May 2019, 04:20 PM

highlights

  • लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी
  • मुख्तार अब्बास नकवी प.बंगाल के सीईओ से मिले
  • पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबर

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. आज यानी रविवार को छठे चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी पश्चिम बंगाल के सीईओ से मुलाकात की. मुलाकात के बाद नकवी ने कहा, 'चुनावों से 48 घंटे पहले बाहरी लोगों को एलएस निर्वाचन क्षेत्रों में अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. हमारे उम्मीदवार भारती घोष की कार को रोका गया. इस मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में भी छठे चरण का चुनाव हो रहा है. हर बार की तरह इस बार भी हिंसा की खबर आ रही है. यहां कई जगह से टीएमसी कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के भिड़ने की खबर आ रही है. मेदिनीपुर में बीजेपी उम्मीदार और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को आज मतदान के दौरान मोहनपुर में टीएमसी समर्थकों ने घेराव कर लिया. बीजेपी नेताओं ने बदसलूकी का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें: सिर्फ जूता ही साफ किया था, BJP कार्यकर्ताओं ने मार-मारकर किया बेदम, जानें क्या है मामला

वहीं कोलकाता एयरपोर्ट पर बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय की कार को रोकने की भी खबर आई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने राय की गाड़ी की तलाशी लेने की कोशिश की.