logo-image

Bypolls 2023:एक लोकसभा सीट और 4 विधानसभाओं पर जनता का फैसला ईवीएम में कैद

पंजाब के जालंधर में एक लोकसभा सीट और ओडिशा के झारसुगुड़ा, उत्तर प्रदेश के छानबे और स्वार,  मेघालय के सोहियोंग सहित चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है.

Updated on: 10 May 2023, 11:47 AM

नई दिल्ली:

Bypolls 2023: बुधवार को यानि आज एक लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर मतदान किया गया. शाम छह बजे तक सभी जगहों पर वोटिंग खत्म हो गई. हालांकि अभी सभी जगहों पर कुल मतदान के प्रतिशत सामने नहीं आया है. गौरतलब है कि पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के साथ उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट पर उपचुनाव के मतदान किया गया. इसके अतिरिक्त ओडिशा की झारसुगुड़ा और मेगालय की सोहियोंग विधानसभा सीट पर आज वोटिंग की गई. 

रामपुर की स्वार विधानसभा उपचुनाव में शाम के पांच बजे तक 41.78 फीसदी वोटिंग हुई. आडिसा  के झारसुगुड़ा में 55.20 फीसदी के साथ जालंधर उपचुनाव में 40.62 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद वोटिंग प्रक्रिया बंद हो गई. ओडिशा के झारसुगुड़ा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 55.20 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश के स्वार में 33.66 प्रतिशत, छानबे में 32.64 प्रतिशत और जालंधर उपचुनाव में 40.62 प्रतिशत वोटिंग हुई. 

calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

छानबे और स्वार में 5 बजे तक 39% और 41.78 प्रतिशत वोटिंग

मिर्जापुर की छानबे विधानसभा में शाम 5 बजे तक 39.51 प्रतिशत वोटिंग. रामपुर की स्वार विधानसभा में शाम 5 बजे तक 41.78 प्रतिशत मतदान

calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

पंजाब के जालंधर में पांज बजे तक 50.05 प्रतिशत मतदान

पंजाब में उपचुनाव के दौरान जालंधर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 50.05 प्रतिशत वोटिंग। 


 

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

स्वार विधानसभा में 3 बजे तक 33.66 प्रतिशत मतदान

यूपी के रामपुर की स्वार विधानसभा पर दोपहर 3 बजे तक 33.66 फीसदी तक वोटिंग की. 


 

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

मिर्जापुर की छानबे सीट पर तीन बजे तक 32.64 प्रतिशत वोटिंग 

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 32.64 फीसदी मतदान हुआ है.

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

पंजाब की जालंधर सीट पर दोपहर तीन बजे तक 40.62 प्रतिशत मतदान

पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर दोपहर 3 बजे तक 40.62 प्रतिशत वोटिंग होगी.

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

जालंधर: लोकसभा उपचुनाव में 19 प्रत्याशी

पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट पर आज चल रहे उपचुनाव में कुल 19 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं, इनमें चार महिलाओं को शामिल किया गया है.

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

रामपुर की स्वार सीट पर 18 प्रतिशत का मतदान 

रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. अब तक 18 प्रतिशत तक का मतदान होगा. यह आजम खान का गढ़ है. इस जिले में बीते चुनाव ने भाजपा को सबको हैरान कर दिया था. भाजपा ने हाल ही में रामपुर सदर सीट पर चुनाव में विजय हुए थे। मगर उस समय  वोटिंग प्रतिशत काफी कम हो चुका था. इसका सीधा लाभ भाजपा को मिला. 

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

झारसुगुड़ा सीट पर 11 बजे तक 20.38 प्रतिशत मतदान 

ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 20.38 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

छानबे सीट पर 19.16 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार सीट पर 11 बजे तक 18.40% वोटिंग हो चुकी है जबकि मिर्जापुर की छानबे सीट पर 19.16% वोटिंग हुई है.

calenderIcon 13:28 (IST)
shareIcon

मेघालयः सोहियोंग सीट पर 43 प्रतिशत मतदान

मेघालय की सोहियोंग सीट पर 11 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान पड़े हैं. 9 बजे तक 26 फीसदी हुआ.

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

झारसुगुड़ा सीट पर 10 फीसदी वोटिंग

ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 9.75 प्रतिशत तक मतदान हो सका.

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

जालंधर में 5.21 प्रतिशत का मतदान

जालंधर लोकसभा उपचुनाव में अब तक 5.21 प्रतिशत का मतदान हो चुका है.

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

स्वार सीट पर सपा की शिकायत, मतदान से रोक रही पुलिस

रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर सपा ने गड़बड़ी की शिकायत की है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को सूचना दी है कि यहां के खेमपुर, रसूलपुर, फरीदपुर और समोदिया क्षेत्र में मतदाताओं  पुलिस वोट डालने से रोक रही है। मतदाताओं को जबरदस्ती पोलिंग बूथ से लौटाने का काम हो रहा है.