logo-image
लोकसभा चुनाव

मिजोरम विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 40 उम्मीवारों के नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

कांग्रेस ने बुधवार को मिजोरम विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 28 नवंबर को होना है. वहीं मिजोरम के चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे.

Updated on: 25 Oct 2018, 06:11 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने बुधवार को मिजोरम विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 28 नवंबर को होना है. वहीं मिजोरम के चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे. जारी लिस्ट में सामने आया है कि मुख्यमंत्री लल थनहावला दो सीटों सेरछिप और चंफाई दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे. वह 2008 से ही राज्य में कांग्रेस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.

बतादें कि 2013 के विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से कांग्रेस को 34 सीट, एमएनएफ को 5 और और एमपीसी को 1 सीट मिली थी. इस बार बीजेपी के उम्मीदवार भी मैदान में किस्मत आजमाएंगे.

और पढ़ें : डॉ.रमन सिंह से 17 गुना अमीर हैं आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्र बाबू नायडू , जानिए सबसे गरीब CM कौन