logo-image

Delhi Assembly Election Results 2020: मटियाला विधानसभा सीट से AAP के गुलाब सिंह जीते

इस बार मटियाला विधानसभा सीट पर बीजेपी से Rajesh Gehlot, आम आदमी पार्टी से Gulab Singh और कांग्रेस से Sumesh Shokeen के बीच कड़ी टक्कर है.

Updated on: 12 Feb 2020, 12:34 AM

नई दिल्ली:

Delhi Assembly Election Results 2020:  मटियाला विधानसभा सीट से AAP के गुलाब सिंह जीते. मटियाला सीट पश्चिमी दिल्ली के पटेल नगर इलाके में आता है और इस सीट पर अभी आम आदमी का कब्जा है. 2015 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के गुलाब सिंह ने विधायक की कुर्सी पर कब्जा जमाया था. 2002 में गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में बसाया गया था. तब के चुनाव में यहां से कांग्रेस के सुमेश ने जीत हासिल की थी. सुमेश ने भाजपा के कमलजीत को शिकस्‍त दी थी. इस बार मटियाला विधानसभा सीट पर बीजेपी से Rajesh Gehlot, आम आदमी पार्टी से Gulab Singh और कांग्रेस से Sumesh Shokeen के बीच कड़ी टक्कर है.

Live Updaates-

- Delhi Assembly Election Results 2020:  मटियाला विधानसभा सीट से AAP के गुलाब सिंह जीते

- दिल्ली बीजेपी अध्‍यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, अभी भी समय है. हम आशान्वित हैं. परिणाम कुछ भी हो, प्रदेशाध्‍यक्ष होने के नाते मैं जिम्मेदार हूं. 

- चुनाव आयोग की साइट पर 60 सीटों के रुझान आ चुके हैं. आम आदमी पार्टी को 41 तो बीजेपी को 19 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. 

- दिल्ली के मटियाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के गुलाब सिंह आगे, जबकि बीजेपी के राजेश गहलोत पीछ चल रहे हैं.

- दिल्ली विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती जारी है.