logo-image

5 सालों में घटी इस केंद्रीय मंत्री की आमदनी, पत्नी की आय बढ़ी

जयंत सिन्हा ने यह बात हजारीबाग लोकसभा सीट से नामांकन के दौरान दाखिल किए हलफनामे में कही है

Updated on: 11 Apr 2019, 08:07 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) की आमदनी पिछले पांच सालों में घट गई है. यह बात उन्होंने हजारीबाग लोकसभा सीट से नामांकन के दौरान दाखिल किए हलफनामे में कही है. जयंत सिन्हा की घोषणा के मुताबिक, साल 2013-14 में उनकी आमदनी 5,74,20,270 रुपये थी, जो साल 2014-15 में घटकर 91,01,220 रुपये हो गई. इसके बाद 2017-18 में उनकी आमदनी 35,91,290 रुपये हो गई.

यह भी पढ़ें- Lok sabha Election First Phase Live: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू, मोहन भागवत ने वोट डाला

दूसरी तरफ उनकी पत्नी पुनीता कुमार की आमदनी 2014-15 में 1,14,27,790 रुपये से बढ़कर 2017-18 में 5,36,21,990 रुपये हो गई. पुनीता के ऊपर कोई ऋण नहीं है, जबकि जयंत सिन्हा पर 14,68,40,898 रुपये का कर्ज है. मंत्री ने 4,18,40,400 रुपये की अचल संपत्ति खरीदी, जबकि उनकी पत्नी ने 8,54,79,717 रुपये की संपत्ति खरीदी.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 91 सीटों पर वोटिंग आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, हर जानकारी बस एक Click पर

बता दें कि जयंत सिन्हा केंद्रीय कैबिनेट में नागरिक उड्डयन मंत्री हैं. जयंत सिन्हा साल 2014 में हजारीबाग सीट से लोकसभा चुनाव जीते थे. इससे पहले इस सीट से उनके पिता यशवंत सिन्हा सांसद थे.

यह वीडियो देखें-