logo-image

माल्या के प्रत्यर्पण पर सुनवाई की तारीख तय, शराब कारोबारी ने भारत में बताया जान का खतरा

शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण की कार्रवाई पर 4 दिसंबर से बहस शुरू होगी। बैंकों का करीबी 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लेकर माल्या देश छोड़कर फरार हो चुके हैं।

Updated on: 20 Nov 2017, 05:37 PM

highlights

  • शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण की कार्रवाई पर 4 दिसंबर से बहस शुरू होगी
  • बैंकों का करीबी 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लेकर माल्या देश छोड़कर फरार हो चुके हैं

नई दिल्ली:

शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण की कार्रवाई पर 4 दिसंबर से बहस शुरू होगी। बैंकों का करीबी 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लेकर माल्या देश छोड़कर फरार हो चुके हैं।

वह पिछले करीब एक सालों से लंदन में रह रहे हैं। भारत सरकार ने माल्या के प्रत्यर्पण की मांग की थी, जिस पर सुनवाई मुकर्रर हो गई है। लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में यह बहस 8 दिनों तक चलेगी। माल्या फिलहाल लंदन में जमानत पर बाहर हैं।

सोमवार को कोर्ट में पेशी के दौरान माल्या के वकीलों ने भारत में उनकी जान का खतरा बताते हुए प्रत्यर्पण को रोके जाने की अपील की। माल्या के वकीलों की इस चिंता के बाद भारतीय पक्ष सुरक्षा स्थिति को लेकर अदालत की चिंताओं को दूर करने की कोशिश करेगा।

किंगफिशर मामले में बड़े सरकारी और बैंकिंग अधिकारियों की मिलीभगत के संकेत, जल्द रिपोर्ट सौंपेगा SFIO

माल्या ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और कोर्ट में इसका पर्दाफाश हो जाएगा। उन्होंने कहा, 'अदालत में सब कुछ साफ हो जाएगा।'

इससे पहले स्कॉटलैंड यार्ड ने माल्या को गिरफ्तार किया था लेकिन उन्हें तत्काल जमानत मिल गई थी। अदालत ने उन्हें 4 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

विजय माल्या और अन्य के प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन का जवाब सकारात्मक: किरण रिजिजू