logo-image

इस साल 11% बढी कारों की बिक्री, CIAM ने जारी किए आंकड़ें

घरेलू कार की बिक्री जनवरी महीने में 11 प्रतिशत बढ़ी है। जनवरी में कुल 2,65,320 कारों की बिक्री हुई।

Updated on: 09 Feb 2017, 03:24 PM

नई दिल्ली:

इस साल घरेलू कार की बिक्री में 10.83 प्रतिशत का उछाल आया है। पिछले साल जनवरी में 1,63,303 कारों की बिक्री हुई थी जबकि इस साल जनवरी तक यह आंकड़ा 1,86,523 रहा। जबकि घरेलू यात्री वाहन व्हीकल्स की बिक्री में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

इस साल जनवरी में कुल 2,65,320 कारों की बिक्री हुई जबकि पहले साल जनवरी में यह आंकड़ा 2,31,917 था। वहीं, मोटरसाइकिल की बिक्री में 6.07 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले महीने कुल 8,19,386 मोटरसाइकिलें ही बिक पाई।

पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 8,72,323 था। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स यानि सीयाम ने यह आकंड़े जारी किए है।

दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री में 7.39 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले साल जनवरी तक दुपहिया वाहनों की 13,62,879 यूनिटें बिकी थी जबकि इस साल जनवरी तक कुल 12,62,141 यूनिटें ही बिक सकीं। इसके अलावा कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है।

विधानसभा चुनावों से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें