logo-image

दिल्ली में वायु गुणवत्ता हुई 'बेहद खराब', कोहरे की वजह से कई ट्रेनें हुई लेट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह धुंध छाई रही. यहां का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन का औसत तापमान है.

Updated on: 05 Feb 2019, 05:44 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह धुंध छाई रही. यहां का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन का औसत तापमान है. राजधानी की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा, 'शाम को हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे.'

सुबह हल्के कोहरे और 500 मीटर से कम अदृश्यता के कारण 24 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

आद्र्रता का स्तर सुबह 8.30 बजे 93 फीसदी रहा. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवानुर्मान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की समग्र वायु गुणवत्ता 'खराब' और 'बेहद खराब' के बीच रह सकती है.

और पढ़ें: इस वजह से बढ़ रही पुरुषों में नपुंसकता, Delhi-NCR के लोगों को सबसे ज्‍यादा खतरा

वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस सीजन का औसत तापमान है. न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री नीचे आठ डिग्री दर्ज हुआ था.