logo-image

गाजियाबाद: तेज रफ्तार कार ने 10 लोगों को मारी टक्कर, 1 बच्चे की मौत

गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार कार ने 2 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 1 बच्चे की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

Updated on: 01 Oct 2017, 04:14 PM

नई दिल्ली:

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक तेज रफ्तार वैगन आर कार ने 2 गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में 1 बच्चे की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

हादसा शनिवार को रात के करीब 8 बजे हुआ। वैगन आर कार की बुरी हालत से पता चल रहा था कि कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी। इस हादसे में 12 साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी। 8 लोग बुरी तरह जख्मी हुए है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार कार चालक ने लोगों को रौंदने के बाद भागने के दौरान एक ऑटो में भी टक्कर मार दी। लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। लोगों का आरोप है कि पुलिस 35 मिनट बाद मौके पर पहुंची।

कार को दिलीप नाम का शख्स चला रहा था, जो लोनी का रहने वाला है और गुड़गाव में एक होटल में मैनेजर है।

पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त आरोपी ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी और टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था। इस हादसे में आरोपी ड्राइवर भी जख्मी हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश : नकली नोट छापने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़

'तेजस' बनाने वाली कंपनी HAL की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार